टेलीग्राम संवाद
बरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मुकेश सिंह चौहान एवं जिलाध्यक्ष शिवस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में जिले भर के सैकड़ों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए कथित गलत समायोजन के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षकों ने जिलाधिकारी, मंडलायुक्त बरेली मंडल तथा सहायक शिक्षा निदेशक (तृतीय) को ज्ञापन सौंपकर समायोजन निरस्त किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में संघ पदाधिकारियों ने बताया कि मंडल के अन्य जनपदों बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कनिष्ठ (जूनियर) अध्यापकों का समायोजन किया गया है, जबकि बरेली जनपद में वरिष्ठ (सीनियर) अध्यापकों का समायोजन किया गया है, जो नियमों के विपरीत और पूरी तरह अनुचित है। संघ ने इसे शिक्षकों के साथ अन्याय बताते हुए तत्काल सुधार की मांग की।

संघ नेताओं का कहना है कि एक ही मंडल में अलग-अलग मापदंड अपनाना भेदभावपूर्ण है। यदि समायोजन की प्रक्रिया को शीघ्र दुरुस्त नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलामंत्री रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष अज़रार हुसैन आगा, आईटी सेल जिलाध्यक्ष शशिभूषण कश्यप सहित हरीश गंगवार, महिमा दीक्षित, संजय शर्मा, विशेष कुमार गंगवार, विनोद कुमार, चन्द्रसेन, विवेक त्रिवेदी, देव कुमार पटेल, संजीव सिंह, अमित सिंह, आलोक कुमार, डी.एन. मिश्रा, संतोष सिंह, अनुज शर्मा, कान्ता प्रसाद, सुरजीत शर्मा, साजिद अली, तनवीर आलम, जयनेन्द्र भारद्वाज, हासिम अंसारी, नफीस अहमद, सरल कुमार त्रिवेदी, सिद्धार्थ कुमार, ममता रावत, सुनीता सिंह सहित सभी विकास खंडों के अध्यक्ष, मंत्री व बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

जब तक गलत समायोजन निरस्त नहीं किया जाता, शिक्षक संघ का संघर्ष जारी रहेगा।
मुकेश सिंह चौहान
मंडलीय मंत्री
………………….












Total Users : 93104
Total views : 1210304