बरेली बार एसोसिएशन चुनाव: मनोज हरित फिरअध्यक्ष, दीपक पांडे सचिव

टेलीग्राम संवाद

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन द्विवार्षिक चुनाव परिणाम औपचारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं। अधिवक्ता समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मतदान से लेकर मतगणना तक बार परिसर पूरी तरह चुनावी माहौल में डूबा रहा। कई पदों पर मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे का रहा। मनोज हरित ने एक बार फिर अध्यक्ष चुन दिए गए हैं।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्वाला प्रसाद गंगवार को 123 वोटों से पराजित कर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद हासिल किया। मनोज हरित की जीत को युवा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के व्यापक समर्थन का परिणाम माना जा रहा है। चुनाव प्रचार दौरान उनकी सक्रियता, निरंतर जनसंपर्क और विकासोन्मुख एजेंडे ने उन्हें स्पष्ट बढ़त दिलाई।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजत मोहन जीते हैं। रजत मोहन ने 1029 वोट प्राप्त किये। उनके प्रतिद्वंदी नसीम सैफी को 515 वोट मिले।
उपाध्यक्ष पद पर भी मुकाबला रोचक रहा। हुलासी राम ने 565 वोट हासिल कर अमित सिंह को पराजित किया, जिन्हें 515 वोट मिले। हुलासी राम ने यह चुनाव 50 वोटों के अंतर से जीत लिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल कश्यप और अनुपम अग्रवाल बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। जयपाल कश्यप को 728 वोट मिले, जबकि अनुपम अग्रवाल को 707 वोट प्राप्त हुए। मात्र 21 वोटों के अंतर से जयपाल कश्यप ने यह पद जीत लिया।

सचिव पद का मुकाबला सबसे अधिक चर्चा में रहा। कड़े और रोमांचक मुकाबले में दीपक पांडे ने अपने प्रतिद्वंदी गौरव राठौर को 24 वोटों से पराजित कर सचिव पद पर जीत लिया। मतगणना दौरान इस पद पर परिणाम को लेकर लंबे समय तक असमंज बना रहा।

संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर शांतनु मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 881 वोट प्राप्त किए। उन्होंने रीना सिंह को पराजित किया, जिन्हें 419 वोट मिले। शांतनु मिश्रा ने यह मुकाबला 438 वोटों के बड़े अंतर से जीता।

संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर रोहित कुमार यादव ने 568 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई है।

कोषाध्यक्ष पद पर धर्मवीर सिंह ने 717 वोट प्राप्त कर ललित कुमार को पराजित किया, जिन्हें 450 वोट मिले।
पुस्तकालय सचिव पद पर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सौरभ अग्निहोत्री को 728 वोट मिले, जबकि प्रेरणा को 709 वोट प्राप्त हुए। सौरभ अग्निहोत्री ने मात्र 19 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।

जूनियर कार्यकारिणी सदस्य पद पर हेमन्त भाई, पूजा साहू, रविकर यादव, विनीत सक्सेना, मध्यम सक्सेना और रोहित गंगवार निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही बार परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक-दूसरे को बधाइयां दी गईं और मिठाइयां बांटी गईं। अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित टीम से उम्मीद जताई कि वे बार एसोसिएशन हित में पारदर्शी, सक्रिय और विकासोन्मुख कार्य करेंगे तथा अधिवक्ताओं की समस्या समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad