टेलीग्राम संवाद
बरेली।जवाब एलुमनाई एसोसिएशन बरेली की एक महत्वपूर्ण बैठक दिवा लॉन, दोहरा रोड स्थित परिसर में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 20 सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक के दौरान संगठन के सुदृढ़ीकरण और भावी योजनाओं को लेकर कई अहम निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।
बैठक में श्री मनोहर पटेल और डॉ. राजवीर गंगवार को संगठन का वरिष्ठ संरक्षक एवं संरक्षक नियुक्त किया गया। तय किया गया कि उनके अनुमोदन के उपरांत ही संगठन से जुड़े किसी भी प्रस्ताव अथवा निर्णय को अंतिम रूप दिया जाएगा।
संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए जोन समन्वयक एवं बैच समन्वयकों की नियुक्ति लगभग पूर्ण कर ली गई है। इन समन्वयकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, संगठन की गतिविधियों को गति देने के लिए जोन-वार बैठकों के आयोजन का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में आगामी 6 मार्च 2026 को होली मिलन समारोह आयोजित करने पर सहमति बनी, जिसमें सभी नवोदयनों को परिवार सहित आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संगठन की एक वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करने का भी निर्णय लिया गया।
वित्तीय स्थिति को लेकर विस्तृत और मैराथन चर्चा की गई। संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने तथा भविष्य में एक गेस्ट रूम के निर्माण की योजना पर भी विचार किया गया। साथ ही, संगठन को भविष्य में एनजीओ के रूप में विकसित करने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के. माथुर ने की। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य आपसी सहयोग, सामाजिक सरोकार और नवोदय परिवार को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।












Total Users : 93104
Total views : 1210304