टेलीग्राम संवाद
बरेली। राधिका सुपर स्पेशलिटी एंड एडवांस ट्रामा सेंटर में निरंतर चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम (सीएमई) का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस सीएमई का उद्देश्य चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों, नई तकनीकों तथा आपातकालीन इलाज के नवीनतम प्रोटोकॉल से अवगत कराना रहा, ताकि मरीजों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रतीक गंगवार ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर सीखना अत्यंत आवश्यक है। सीएमई जैसे शैक्षणिक कार्यक्रम चिकित्सकों के ज्ञान और कौशल को अद्यतन रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिससे उपचार की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार होता है।
सीएमई के दौरान वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरूल कमर ने कार्डियक इमरजेंसी, न्यूरो इमरजेंसी, ट्रॉमा मैनेजमेंट, क्रिटिकल केयर, आईसीयू प्रबंधन और आधुनिक डायग्नोस्टिक तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। विभिन्न सत्रों में वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए और जटिल मामलों के सफल प्रबंधन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बरेली सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने सहभागिता की। प्रतिभागी डॉक्टरों ने सीएमई को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल ज्ञानवर्धन करते हैं, बल्कि चिकित्सकों के बीच संवाद और अनुभवों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच भी प्रदान करते हैं।
डॉ. प्रतीक गंगवार ने बताया कि राधिका सुपर स्पेशलिटी एंड एडवांस ट्रामा सेंटर भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की गई।




Author: telegramsamvad
Post Views: 113









Total Users : 93104
Total views : 1210304