मिला ‘वूमेन आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड 2026’
बॉलीवुड एक्ट्रेस व बिग बॉस–18 फेम चाहत पांडेय और एक्ट्रेस नविना बोले रहीं मुख्य अतिथि
देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
चमकते लाईट्स, रेड कार्पेट और हाई फैशन के बीच सजी शानदार ‘मल्लिका-ए-अवध’ अवॉर्ड नाइट
विशेष प्रतिनिधि
टेलीग्राम संवाद, लखनऊ। गोल्डन ब्लॉसम इम्पीरियल रिसॉर्ट, लखनऊ में 4 जनवरी 2026 को ‘मल्लिका-ए-अवध’ के तत्वावधान में भव्य सेलिब्रिटी अवॉर्ड नाइट, कैलेंडर लॉन्चिंग एवं रनवे वीक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस–18 फेम चाहत पांडेय तथा प्रसिद्ध अभिनेत्री नविना बोले ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर देश के विभिन्न शहरों से आए achievers को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में बरेली की अंजुला नारंग को फैशन इंडस्ट्री और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘वूमेन आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड 2026’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अभिनेत्री चाहत पांडेय ने प्रदान किया।
अंजुला नारंग इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, जिनमें Mrs Bareilly, Mrs UP Top-5, Mrs India Royal India, Mrs Asia Worldwide (Bali, Indonesia) एवं Popular Queen of Universe जैसे टाइटल शामिल हैं। साथ ही वह शिक्षा और सामाजिक कार्यों से भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।
सम्मान प्राप्त करने पर अंजुला नारंग ने आयोजकों और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके शहर और प्रदेश के लिए समर्पित है तथा आगे भी वह अपने कार्यों से समाज का नाम रोशन करती रहेंगी।




Author: telegramsamvad
Post Views: 200









Total Users : 93104
Total views : 1210304