आर.बी. लाल
टेलीग्राम संवाद, बरेली। कड़कड़ाती ठंड के बीच गरीबों को अगर गर्मी मिल जाए तो उसके लिए बड़ा काम है। अलाव और कंबल सुविधा मिल जाए तब क्या कहना। ऐसे में उनके चेहरे पर खुशी आना स्वाभाविक है। विवार सुबह धूप ठंड में गुनगुना रही थी। उधर, महापौर डॉ. उमेश गौतम और उनके पुत्र पार्थ गौतम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल व टोपी का वितरण करने में लगे थे। कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम और विष्णु इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ। हजारों गरीब व्यवस्थित तरीके से मैदान में बैठे थे। बांके बिहारी मंडल, हरमिलाप मंडल और पं. दीनदयाल मंडल से हजारों महिला-पुरुष लाभार्थियों को ठंड से बचाने हेतु कंबल और टोपी दी गई। टोपी से पर लगे और कंबल हाथ में लिया तो नजारा कुछ और ही दिखा। हर किसी के चेहरे पर खुशी थी


कार्यक्रम में पार्थ गौतम फाउंडेशन प्रमुख युवा नेता पार्थ गौतम ने कहा कि चुनाव बाद भी जनता बीच रहना और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही सच्चा जनसेवा भाव है। उन्होंने कहा कि बरेलीवासियों ने जिस विश्वास साथ महापौर डॉ. उमेश गौतम को चुना है, उस पर वे लगातार खरा उतर रहे हैं। पार्थ गौतम ने कहा कि किसी भी नागरिक को यदि कोई समस्या हो तो बड़े डाकखाने सामने स्थित महापौर कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है, जहां हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने पार्थ फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, त्योहारों और सामाजिक कार्यों में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।



महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि नगरवासियों की सेवा उनका संकल्प है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को लगातार लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भीषण ठंड को देखते हुए सातवीं बार शहर भर में मंडलवार कंबल और टोपी वितरण किया जा रहा है। जिससे लाखों लोग ठंड से बचेंगे। साथ ही पार्थ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों पर गर्म चाय का वितरण भी किया जा रहा है।


कार्यक्रम संचालन व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर उपसभापति नरेंद्र सिंह, निवर्तमान उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, पार्षद गरिमा अग्रवाल, सोनिया अतुल कपूर, राजीव कश्यप, मोहित अरोरा, कन्हैया राजपूत, अजय चौहान, प्रद्युम्न वत्स, मुनेंद्र यादव, राजू मिश्रा, संजू गुप्ता, नीरज रस्तोगी, सुभाष पांडे सहित अनेक पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मेयर से विष्णु इंटर कॉलेज प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने प्रकाश व्यवस्था हेतु आग्रह किया तब उन्होंने कहा कि वह दो दिन में एलईडी लाइट लगवा देंगे उन्होंने कहा अन्य कोई समस्या हो उसे भी प्राथमिकता से हल किया जाएगा गरीब बच्चों को शिक्षा सुविधा भी दिलाने की कोशिश होगी।












Total Users : 93104
Total views : 1210304