दहेज के लिए महिला अधिवक्ता की कर दी हत्या, न्याय पाने को भूख हड़ताल पर बैठे परिजन

मामला दर्ज होने पर भी शेष अपराधी फरार

टेलीग्राम संवाद

बरेली। अधिवक्ता अच्छन अंसारी ने परिजनों के साथ अपनी सगी भतीजी महजवीन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार से कलेक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनका आरोप हे कि पुलिस हत्यारोपियों को बचाने की कोशिश में है। इसलिए जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। पहले दिन सोमवार को कई अधिवक्ताओं और संगठनों के सदस्यों ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

संगठनों ने दिया समर्थन

महिला जन कल्याण सोसाइटी अध्यक्ष खान ने धरना स्थल पर पहुंचकर भूख हड़ताल का समर्थन किया और खुद धरने पर बैठी रहीं। उन्होंने हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी न होने पर महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिलाध्यक्ष मनोज सागर भी कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता अच्छा अंसारी को अपना समर्थन दिया। इनके अलावा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मंडल अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता अच्छन अंसारी और उनके परिवार को अपना लिखित समर्थन दिया। दिनभर समर्थन देने वालों का तांता लगा रहा।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad