मामला दर्ज होने पर भी शेष अपराधी फरार
टेलीग्राम संवाद
बरेली। अधिवक्ता अच्छन अंसारी ने परिजनों के साथ अपनी सगी भतीजी महजवीन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार से कलेक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनका आरोप हे कि पुलिस हत्यारोपियों को बचाने की कोशिश में है। इसलिए जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। पहले दिन सोमवार को कई अधिवक्ताओं और संगठनों के सदस्यों ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

26 नवंबर की रात हुई थी वारदात
एडवोकेट अच्छन अंसारी ने बताया कि उनकी भतीजी महजवीन एडवोकेट की 26 नवंबर 2025 की रात पति और ससुराल वालों ने दहेज में ऑटोमैटिक कार की मांग को लेकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस घटना का मुकदमा 27 नवंबर को थाना प्रेमनगर में मृतका के पिता डा. हाशिम अंसारी की ओर से दर्ज कराया गया था।
घटना के बाद मृतका महजवीन के पति और सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अधिवक्ता अच्छन अंसारी का कहना है कि हत्या की साजिश में महजवीन के अन्य ससुराल वाले भी शामिल रहे, जो अभी तक नहीं पकड़े गए। पुलिस शुरूआत में उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन देती रही, लेकिन बाद में आरोपियों को बचाने की कोशिश की जाने लगी।अधिवक्ता अच्छन अंसारी ने एसएसपी को पत्र देकर थाना प्रेमनगर पुलिस की शिकायत की थी। इससे पहले भी कई बार शिकातय की जा चुकी थी। दो दिन पहले दिए शिकायती पत्र में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार से भूख हड़ताल करने को कहा गया था।अधिवक्ता अच्छन अंसारी ने कहा है पुलिस प्रशासन को पूरा घटनाक्रम बताया।
बावजूद इसके पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई।इसलिए पूर्व से तय कार्यक्रम मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10 बजे अधिवक्ता अच्छन अंसारी अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां वह कलेक्ट्रेट गेट के सामने दरी बिछाकर बैठ गए और भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनके साथ परिवार के सदस्यों के अलावा कई अन्य अधिवक्ता भी धरने पर बैठे। धरने पर बैठे लोग अपने हाथ में पट्टिकाएं पकड़े थे। जिन पर एडवोकेट महजबीन को न्याय दो-न्याय दो, हत्यारों को गिरफ्तार करो-गिरफ्तार करो लिखा था। अधिवक्ता अच्छन अंसारी ने बताया कि फरार चल रहे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वह और उनके परिवार वाले थाना प्रेमनगर के चक्कर लगाते रहे। इस संबंध में सीओ से भी कई बार मिले। शुरूआत में थाना प्रभारी और सीओ दोनों जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते रहे, लेकिन बाद में इधर-उधर की बातें करके टालने लगे। मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उनका कहना है कि मुकदमे में नामजद सभी आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

संगठनों ने दिया समर्थन
महिला जन कल्याण सोसाइटी अध्यक्ष खान ने धरना स्थल पर पहुंचकर भूख हड़ताल का समर्थन किया और खुद धरने पर बैठी रहीं। उन्होंने हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी न होने पर महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिलाध्यक्ष मनोज सागर भी कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता अच्छा अंसारी को अपना समर्थन दिया। इनके अलावा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मंडल अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता अच्छन अंसारी और उनके परिवार को अपना लिखित समर्थन दिया। दिनभर समर्थन देने वालों का तांता लगा रहा।












Total Users : 93104
Total views : 1210304