BLO पर SIR का बोझ बना मौत की वजह, बरेली प्रशासन में हड़कंप

टेलीग्राम संवाद

बरेली। बुधवार को Special Intensive Revision (SIR) के अतिरिक्त दबाव ने जिले में तैनात BLO की जान ले ली, जिससे पूरा प्रशासनिक महकमा सन्न रह गया। भोजीपुरा ब्लॉक क्षेत्र के परधौली प्राथमिक विद्यालय में तैनात 47 वर्षीय शिक्षक एवं BLO सर्वेश कुमार गंगवार सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी के बाद डीएम अविनाश सिंह, एडीएम सदर प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी स्कूल पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी जुटाई।


परिवार का आरोप

BLO के बड़े भाई और सुपरवाइजर योगेश गंगवार ने बताया: “इन दिनों SIR का अप्रत्याशित दबाव था। रात 12 बजे तक काम कराया जा रहा था। इसके बाद भी अधिकारियों की फटकार झेलनी पड़ती थी। काम के बोझ ने ही मेरे भाई की जान ले ली।”

उन्होंने कहा कि कार्यभार पहले कभी इतना नहीं रहा था जितना इस बार डाला गया।


परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सर्वेश की पत्नी पहले ही गुजर चुकी थीं। अब मौत के बाद उनके दो मासूम जुड़वां बच्चे — अहाना और अयांश (उम्र 5 वर्ष) — पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। पिता की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

2015 में शिक्षक के रूप में नियुक्त सर्वेश बरेली के कर्मचारी नगर के रहने वाले थे। सहकर्मियों के अनुसार वे पिछले कई दिनों से तनाव में दिख रहे थे।


प्रशासन का पक्ष

एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने कहा: “BLO सर्वेश कुमार की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, लेकिन अतिरिक्त कार्यभार का मामला प्रथम दृष्टया सही नहीं पाया गया है।”

हालाँकि, विभागीय स्टाफ और परिजनों के आरोपों के बाद पूरा मामला जांच के घेरे में आ गया है।


telegramsamvad
Author: telegramsamvad