चौहान पश्चिमांचल में अधीक्षण अभियंता बने,भारती अयोध्या में संबद्ध
टेलीग्राम संवाद
बरेली। पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन आशीष गोयल ने कुछ अधिशासी अभियंता पदोन्नत कर उन्हें अधीक्षण अभियंता बनाया है। बरेली में तैनात अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार चौहान पदोन्नत हुए हैं। श्री चौहान पश्चिमांचल में तैनात किए गए हैं।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबन्ध निदेशक रिया केजरीवाल ने पीलीभीत में तैनात अधिशासी अभियंता पंकज भारती (वितरण) और चंद्रभान अधिशासी अभियंता विद्युत (परीक्षण) खंड गंभीर लापरवाही में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि एक नवम्बर प्रातः लगभग 3:15 बजे 132 केवी पीलीभीत यार्ड में लगा आठ एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया।
निलंबित अधिशासी अभियंता पंकज भारती अयोध्या और चंद्रभान सीतापुर जोन में संबद्ध किया गया है।
मुख्य अभियंता बरेली जोन-2 राघवेंद्र ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र रूद्रपुर कृपा की 11 केवी इनकमिंग वीसीबी में विस्फोट बाद केबल फाल्ट हुआ, जिसके मात्र छह मिलीसेकण्ड बाद 33 केवी ब्रेकर को ट्रिप हो जाना चाहिए था। नियमित टेस्टिंग न होने और ब्रेकर के समय पर ट्रिप न करने के कारण केबल ज्वाइंट में फ्लैश ओवर हुआ जिससे नीचे गिरे तेल में आग फैल गई, जिससे पूरा ट्रांसफॉर्मर जल गया।
जांच में पाया गया कि ट्रांसफॉर्मर रखरखाव तथा ब्रेकर टेस्टिंग की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता की थी, परंतु उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और न ही पारेषण विभाग से समन्वय किया। प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर अयोध्या क्षेत्र से संबद्ध किया गया है। अभी दोनों स्थानों पर कोई तैनाती नहीं हुई है।
—
एसडीओ और जेई पर भी कार्रवाई होगी
इस प्रकरण में उपखंड अधिकारी हरि ओम और अवर अभियंता जयपाल सिंह पर पीलीभीत अलग से कठोर कार्रवाई हो रही है।










Total Users : 93104
Total views : 1210304