BOGS–IMA का एडोलसेंट हेल्थ एजुकेशन प्रोग्राम संपन्न
टेलीग्राम संवाद
बरेली। किशोर-किशोरियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बरेली ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (BOGS) द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), बरेली के सहयोग से रविवार को Adolescent Health Education Program का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में अल्मा मेटर स्कूल, बीबीएल-1, बीबीएल-2, सेक्रेड हार्ट स्कूल-1, सेक्रेड हार्ट स्कूल-2, केशलता इंटरनेशनल स्कूल, कांति कपूर स्कूल, माधवराव सिंधिया स्कूल और इस्लामिया स्कूल सहित कुल नौ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय से 20-20 विद्यार्थियों ने सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े ज्वलंत विषयों पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।



प्रतिभागी विद्यालयों को अलग-अलग विषय सौंपे गए थे, जिनमें मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग, आज की प्लेट–कल की सेहत, आत्मविश्वास, बॉडी शेमिंग, डिजिटल फ्रॉड, यौन शोषण तथा मासिक धर्म स्वच्छता जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। विद्यार्थियों ने इन मुद्दों को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद दो विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबंधित विषय पर वैज्ञानिक जानकारी दी गई और विद्यार्थियों के सवालों का समाधान करते हुए व्यवहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों में न केवल जागरूकता बढ़ी, बल्कि आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल को भी प्रोत्साहन मिला।
इस अवसर पर कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. मणिकंदन ए., आईएएस की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। उन्होंने किशोरों के सर्वांगीण विकास में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया और इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी पहल बताया।

कार्यक्रम के दौरान BOGS की अध्यक्ष डॉ. लतिका अग्रवाल, IMA बरेली के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव, BOGS की सचिव डॉ. अनिता नाथ, IMA की सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल, IMA के संरक्षक डॉ. आई. एस. तोमर, मीडिया सचिव डॉ. कामेन्द्र सिंह, BOGS की संरक्षक डॉ. लता अग्रवाल एवं डॉ. रश्मि शर्मा सहित शहर के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। इनके साथ डॉ. केशव अग्रवाल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. शिखा सक्सेना, डॉ. भारती सरन, डॉ. सोनिका बैजल, डॉ. अल्का अग्रवाल एवं डॉ. मनमीत सेठी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
सभी वक्ताओं और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को किशोरों के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि सही समय पर सही जानकारी मिलना उन्हें स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ाता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर












Total Users : 93105
Total views : 1210305