अफीम तस्करी पर बरेली पुलिस–ANTF की बड़ी कार्यवाही- 11 किलो अफीम, लग्ज़री कार और नकदी बरामद — दो तस्कर गिरफ्तार

टेलीग्रांम संवाद
बरेली। संगठित नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में बरेली पुलिस और ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क पर करारी चोट करते हुए करीब 11 किलो अफीम, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़रीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य, एक i20 कार, दो मोबाइल फोन और 9200 रुपये नकद के साथ दो शातिर अफीम तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तारी थाना भमोरा क्षेत्र में की गई।सूत्रों के अनुसार टीम को इनपुट मिला था कि झारखंड से अफीम की बड़ी खेप बरेली होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई की जानी है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर तस्करों की कार को रोका और तलाशी में भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर थाना भमोरा में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तार तस्कर —

मुंडा पुत्र सागर मुंडा, निवासी थाना अरकी, जिला खूंटी (झारखंड)
कुंदन पुत्रा घासी मुंडा, निवासी ग्राम परतापुर, थाना तमाड़, जिला रांची (झारखंड)

अंधेरे में नहीं रहने देंगे नशा कारोबार — पुलिस

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशा तस्करी और ड्रग नेटवर्क के खिलाफ सतत अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया —

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

telegramsamvad
Author: telegramsamvad