बरेली पुलिस ने 481 फोन बरामद कर लौटाए, कीमत 85 लाख से अधिक

टेलीग्रांम संवाद

बरेली। सड़कों से लेकर भीड़भाड़ वाले बाजारों तक, गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश में बरेली पुलिस की तकनीकी टीम चुपचाप काम कर रही थी। दिसंबर माह में चलाए गए विशेष अभियान का नतीजा सामने आया और 481 मोबाइल फोन बरामद हुए। उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया। इनकी अनुमानित कीमत करीब 85 लाख रुपये आंकी गई है, जो पुलिस की सतर्कता और तकनीकी दक्षता का मजबूत सबूत है। अभियान सीओ हाइवे शिवम आशुतोष नेतृत्व में साइबर टीम, सर्विलांस सेल और तकनीकी ऑपरेटर हाथ में थी।

टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल, लोकेशन-ट्रैकिंग और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से कई मोबाइल फोन नेटवर्क पर सक्रिय होते ही ट्रेस किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ डिवाइस दूसरे जिलों और राज्यों से भी बरामद किए गए, जिसके लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय किया गया। रिज़र्व पुलिस लाइंस स्थित रविंद्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए। कई चेहरे पर राहत और भावुक मुस्कान थी—किसी का फोन पढ़ाई का जरिया था, तो किसी के लिए रोजगार का साधन। नागरिकों ने पुलिस के प्रति आभार जताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियानों से न केवल जनता का भरोसा मजबूत होता है, बल्कि पुलिस बल का मनोबल भी बढ़ता है।


बरेली पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक 3132 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने साफ संदेश दिया—
“जनता की मदद के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।”

telegramsamvad
Author: telegramsamvad