मठाधिपति अमृत दास खाकी ने मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम से की शिष्टाचार भेंट
19 से 28 जनवरी तक शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा, संत-समाज और श्रद्धालुओं का होगा विराट संगम
टेलीग्रांम संवाद
लखनऊ। आध्यात्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक आस्था के महासंगम बनने जा रहे चित्रकूट रामबाग खाकी अखाड़ा महोत्सव का निमंत्रण सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को औपचारिक रूप से भेंट किया गया। मुख्यमंत्री के साथ ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, तथा चैनपुर-विथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा से भी शिष्टाचार मुलाकात कर आयोजन में आमंत्रण प्रदान किया गया।



यह निमंत्रण जगन्नाथद्वारा खाकी अखाड़ा मठ, बेगम बाजार (हैदराबाद) के मठाधिपति महंत अमृत दास खाकी ने सौंपा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी से 28 जनवरी तक चित्रकूट रामबाग खाकी अखाड़ा में महोत्सव, शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर के संत-महात्मा, साधु-संत परंपरा से जुड़े अनुयायी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

महंत अमृत दास खाकी ने बताया कि महोत्सव के दौरान विधि-विधानपूर्वक वैदिक अनुष्ठान, संकीर्तन, प्रवचन और जनकल्याण के संकल्पों के साथ धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन परंपरा की दिव्यता, आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो नई पीढ़ी को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का माध्यम बनेगा।
आयोजकों ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों को महोत्सव में पधारकर धर्मसभा और अनुष्ठानों में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। क्षेत्र में इस महोत्सव को लेकर उत्साह का वातावरण है और तैयारियाँ अंतिम चरण में बताई जा रही हैं।
अमृत महोत्सव में गूँजेगा श्रीराम नाम—तरौंही में शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
चंद्रकूट/करही। ग्राम तरौंही में इस वर्ष अध्यात्म और भक्ति का दिव्य संगम होने जा रहा है। सकेतवासी पूज्य प्रातः स्मरणीय गुरुदेव भगवान की पावन स्मृति में आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्रीराम नाम संकीर्तन एवं जप महायज्ञ की शुरुआत 15 दिसंबर 2025 (पौष कृष्ण पक्ष एकादशी) को होगी। परंपरागत वैदिक मंत्रोच्चार और भजनों के बीच यह आयोजन श्रद्धालुओं को भक्ति, साधना और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ने का संदेश देगा।
इस महोत्सव की अगुआई श्री वंश पीठाधीश्वर कात्यायन परिवाराचार्य अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी राम रतन देवाचार्य जी महाराज (डाकोर धाम) तथा श्री श्री 108 श्री महंत रामसुग्रीव दास खाकी जी (अयोध्या बैकुंठ) करेंगे। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न तीर्थों से पधार रहे अनेक संत-महापुरुष अपने प्रवचनों व आशीर्वचनों से श्रद्धालुओं को धर्म, सेवा और समाजहित का मार्ग दिखाएंगे।
कार्यक्रम के प्रमुख क्रम अनुसार 19 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे विशाल शोभायात्रा,
27 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे पूर्णाहुति,
जबकि 28 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिसमें श्रीमद्भागवत की अमृतवाणी, भक्तिरस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा।
आयोजकों के अनुसार यह महोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, लोकमंगल और सांस्कृतिक परंपराओं के पुनर्संवर्धन का अवसर है। ग्रामीण अंचल में हो रहा यह विराट आयोजन क्षेत्र के लोगों में उत्साह और आस्था का अद्भुत संचार कर रहा है। आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है और व्यवस्था समितियों द्वारा तैयारियाँ तेज़ी से अंतिम रूप ले रही हैं।
महोत्सव से जुड़े संत-समाज और भक्तों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध किया है कि वे परिवार सहित इस पावन उत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और समाज तथा राष्ट्र के कल्याण की कामना करें।
कार्यक्रम स्थल — ग्राम तरौंही, तहसील करही, जिला चंद्रकूट (म.प्र.)
संपर्क सूत्र — +91 93693 55639, +91 94526 50926













Total Users : 93104
Total views : 1210304