- दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी का उदघाटन डीआईजी बरेली रेंज ने किया
टेलीग्राम संवाद
बरेली। श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज परिसर में दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी
शनिवार सुबह से शुरू हो गई। तमाम दर्शक पहुंचे। पूरा परिसर महक उठा।
पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी ने उद्घाटन किया। उन्होंने श्री नमो नारायण अग्रवाल जी चित्र पर पुष्प अर्पण किया।


प्रत्येक वर्ष जीआरएम परिसर में श्री नमो नारायण अग्रवाल जी पावन स्मृति में श्री गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। शनिवार पूर्वाहन प्रदर्शनी में भ्रमण करने पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी पहुंचे। मुख्य अतिथि ने जीआरएम को वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग एक भयावह खतरे के रूप में हमारे सामने खड़ा है, ऐसे में अगर सपूर्ण विश्व इस तरह के छोटे छोटे प्रयासों से लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम और सद्भाव जागृत करना प्रारंभ कर दे तो हम धरती के समक्ष संभावित खतरों को किंचित कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतों पर फूलों की घाटियों में उगने वाले पुष्प देव कृपा से ही उगते हैं और हम मनुष्य उन्हीं की कृपा से प्रकृति का संरक्षण कर पाने में सक्षम होते हैं। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए अनिवार्यतः प्रकृति को संरक्षित रखना ही होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रकृति का सान्निध्य पाने वाले लोग ही स्वस्थ रहे, तो हमें समझ जाना चाहिए कि प्रकृति धरती के लिए कितनी आवश्यक है।

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली व निदेशक त्रिजित अग्रवाल तथा पारुल अग्रवाल ने डीआईजी अजय कुमार व उनकी सहधर्मिणी का स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में वन व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, गुलशन आनंद आदि गणमान्य नागरिकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जीआरएम प्रयासों को सराहा।
प्रबंधक श्री जौली व निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने डीआईजी अजय को स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित कर आभार जताया।

प्रदर्शनी में गुलदाउदी लगभग 30 प्रजाति लगभग 967 गमले रखे गए हैं। संस्थागत तौर पर एसआरएमएस, केसीएमटी, आईवीआरआई, कैंट बोर्ड, गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिंग, बिशप स्कूल, केशलता इंटरनेशनल स्कूल, अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल आदि की प्रविष्टियां प्राप्त हुई, वहीं व्यक्तिगत तौर पर देव मूर्ति, फादर रॉयल एंथनी, हरीश भल्ला, रजत खंडेलवाल, श्रीमती विभा वैद्य, श्रीमती शशि बाला राठी, नरेंद्र गुप्ता, पुनीत शर्मा, श्रीमती रिचा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, श्रीमती श्रद्धा खंडेलवाल, श्रीमती आशा खंडेलवाल आदि प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई हैं। इस प्रदर्शनी की निर्णायक डॉ आलोक खरे और श्रीमती पूजा अग्रवाल हैं। आज व्यक्तिगत व संस्थागत स्तर पर सभी ग्यारह कैटेगरी के अनुसार निर्णय ले लिया गया है।






जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के प्राचार्य रणवीर सिंह रावत, जीआरएम दोहरा ब्रांच प्राचार्य शील सक्सेना, जीआरएम जूनियर विंग कोऑर्डिनेटर डॉ. विनीता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही।
रविवार 14 दिसंबर दोपहर पुरस्कार वितरण होगा। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में संसदीय वन मंत्री सुबोध उनियाल होंगे।
प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी विद्यार्थी उनके अभिभावक व बरेली शहर की आमजनता ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
संचालन रजनीश त्रिवेदी व राहुल मैसी ने किया। समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ ने प्रदर्शनी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।










Total Users : 91310
Total views : 1207519