अमिताभ अग्निहोत्री
टेलीग्राम संवाद ,पीलीभीत। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को सफल और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गांधी सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अभियान की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्य को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि डाटा मैपिंग से लेकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में किसी भी स्तर पर गलती मिलना दंडनीय माना जाएगा। इसलिए प्रत्येक बिंदु का पुनरावलोकन व क्रॉस चेकिंग अनिवार्य रूप से की जाए।

डीएम ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधानों, कोटेदारों, पंचायत सचिवों और वार्ड मेम्बरों के साथ बैठक कर सटीक सत्यापन कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपात्र मतदाताओं को सूची से हटाने और पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने में किसी भी प्रकार की लापरवाही लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ समझौता होगा, इसलिए शत-प्रतिशत पारदर्शिता अपनाई जाए।
बैठक के दौरान डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन से जुड़ा यह दायित्व केवल कार्यालयीय कार्य नहीं, बल्कि नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का संवैधानिक दायित्व है। इसलिए सभी अधिकारी सक्रियता, गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) प्रसून द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

–









Total Users : 91305
Total views : 1207508