फ़िल्म अजेय दमदार और ज्यादती के विरुद्ध कहानी

विशेष प्रतिनिधि

टेलीग्राम संवाद, लखनऊ। फ़िल्म अजेय, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी जी पर आधारित कुछ कहीं कुछ अनकही कहानियों पर आधारित हिंदी चलचित्र है।
कहानी, शीर्षक, शानदार, दमदार। यह कहानी है अजय से आदित्यनाथ तक। यह कहानी है जुल्म और ज्यादती के प्रति संघर्ष। कहानी है एक मठ से जन जन अहर्निश सेवा। पूर्वी उत्तर प्रदेश गोरखपुर और आस पास इलाकों से जहां दबे कुचले शोषित और वंचितों कि समस्याओं को लेकर बात-बात में उनकी आवाज़ बन जाने का जुनून लिए योगी आंदोलन के जिस रास्ते पर निकल पड़े उन्होने अपने ऊपर लगने वाले तमाम मुकदमों की भी परवाह नहीं की ओर जिस रास्ते पर बढ़े तो शायद तब यह उनको भी नहीं मालूम था कि यह रास्ता उनको उत्तर प्रदेश के सत्ता के सिंहासन तक लेकर जाएगा।फ़िल्म की पूरी कहानी योगी जी के व्यक्तित्व से प्रेरित कराने वाली है। दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखने वाली। फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफ़ी उत्साह और उत्सुकता है।
अजेय फ़िल्म को देखने के बाद पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुर्गादत्त पांडेय, एपी श्रीवास्तव सहित अपर्णा पांडेय, गोविन्द, कार्तिकेय ने फ़िल्म की कहानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फ़िल्म में उल्लिखित कहानी शानदार तो है ही मन को छू लेने वाली भी है।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad