बरेली से ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टर, महिला कर्मी लिपटकर रोईं

विदाई समारोह में छलके जज़्बात, वायरल हो रहा वीडियो

टेलीग्राम संवाद

बरेली। प्रेम नगर थाना में तैनात इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का हाल ही में बरेली से आगरा ज़ोन में तबादला हुआ। ट्रांसफर की सामान्य प्रक्रिया इस बार भावनाओं से भरे पलों की गवाह बनी। थाने में आयोजित विदाई समारोह जहां एक ओर जश्न के रंगों से सराबोर था, वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर साहब के जाने का ग़म पुलिसकर्मियों के चेहरों पर साफ झलक रहा था।

समारोह के दौरान कई महिला पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर से गले लगकर रो पड़ीं। कुछ तो उनसे लिपट गईं, यह नज़ारा देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। विदाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

भावुक हुआ पुलिस परिवार

विदाई कार्यक्रम में शामिल पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथी कर्मियों ने कहा कि रघुवंशी ने हमेशा टीम भावना और सौहार्द के साथ काम किया। इसी कारण उनका जाना सबके लिए भावुक करने वाला पल साबित हुआ।

रील बनाने का शौक

इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी की पहचान केवल पुलिस अफसर के रूप में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर रीलबाज़ी के लिए भी खास थी। रील बनाने और मज़ेदार अंदाज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के कारण वे चर्चित बने रहते थे। यही वजह रही कि उनकी लोकप्रियता थाने में अलग ही थी।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

विदाई का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूज़र्स ने इंस्पेक्टर और महिला कर्मियों की बॉन्डिंग को भावुक कर देने वाला बताया, तो कुछ ने इसे अनोखा और यादगार पल कहा।

ट्रांसफर भले ही नौकरी का सामान्य हिस्सा हो, लेकिन प्रेम नगर थाना में हुई यह विदाई लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad