- रिद्धिमा में भरतनाट्यम गुरुओं और विद्यार्थियों ने किया अद्भुत प्रदर्शन
टेलीग्राम संवाद
बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार शाम तरंगिनी कार्यक्रम आयोजन हुआ। इसमें भरतनाट्यम गुरुओं और विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम आरंभ वंदना श्रीकृष्ण गोविंदा से हुआ।

कार्यक्रम शुभारंभ भरतनाट्यम विद्यार्थियों आद्या ग्रोवर, वान्या, मेहर, आद्या गुप्ता, अनिका, अंबिका, अनंशी, अद्विका, चिरन्या, तानिशी, पर्या, बंदगी, राध्या, बॉबी, सान्वी, भाव्या, संस्कृति, आद्या काब्रा, सव्या, नीतू, अनुरति ने प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अंगीकम, स्त्रोत अधरम मधुरम, शिव कीर्तनी, स्वागतम कृष्णा, नाग स्तुति और शिव स्तुति पर भी अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। अप्सरा अली वाद्य प्रस्तुति पर भी भरतनाट्यम विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद भरतनाट्यम गुरु राबिन ए और तनया भट्टाचार्य ने मंच पर आकर अपने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। राबिन ए ने चंद्र मौलि पर और तनया भट्टाचार्य ने कृष्ण शब्दम भरतनाट्यम माध्यम से प्रस्तुत कर अपनी नृत्य पारंगता सिद्ध कर दी।भरतनाट्यम फ्यूजन पर दोनों गुरुओं ने एक साथ मंच साझा कर तालियां बजाने पर मजबूर किया।


मौजूद रहे
एसआरएमएस ट्रस्ट संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति, आशा मूर्ति, उषा गुप्ता, डा. एमएस बुटोला, डा. मनोज टांगड़ी, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. शैलेश सक्सेना, डा. रीता शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।










Total Users : 89632
Total views : 1205209