



टेलीग्राम संबाद
बरेली।सैंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन व प्रशासन बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में 5 रन से जीता जिला प्रशासन। बीएल एग्रो क्रिकेट ग्राउंड, परसाखेड़ा, बरेली में रविवार सुबह सैंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन व प्रशासन मध्य हुए एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में ऑफिसर्स 11 ने 5 रन से रोमांचक मैच जीता।


सुबह सत्र में ऑफिसर्स 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। प्रशासन ओर से एडीआरएम राजकुमार ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। नायव तहसीलदार विदित कुमार ने भी 3 चौके व 1 छक्का सहायता से 30 रन तेजी से जोड़े। एसपी सिटी मानुष पारिख ने 19 रन पारी खेली। ऑफिसर्स 11 टीम कप्तान सीडीओ जग प्रवेश मात्र 4 बनाकर शीघ्र ही आउट हो गए। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी योगेश मौर्य ने भी 15 रन तेजी से जुटाए। नायव तहसीलदार शोभित चौधरी ने 14 रन की दमदार पारी खेली।


चैम्बरओर से शिबांक खण्डेलवाल ने 23 रन देकर प्रशासन का 1 विकेट चटकाया। इस तरह प्रशासन ने 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन का विशाल स्कोर खडा किया । इसमे 50 रन अतिरिक्त के रूप में भी शामिल हैं ।
चैम्बर की ओर से श्री शिवांक खण्डेलवाल व सीए गगन मेहरोत्रा ने पारी की शुरुआत तेज गति से की। सीए गगन मेहरोत्रा ने 3 चौकों की मदद से 17 रन तेजी से बनाए। चैम्बर ओर से शिवांक खण्डेलवाल ने सर्वाधिक 83 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने मात्र 45 गेंदों मे 10 चौकों व 4 छक्कों की सहायता से एक लंबी पारी खेली। सीए वासु अग्रवाल ने भी धुंआधार पारी खेलते हुए 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 52 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान मुनीश मित्तल मात्र 2 रन ही बना सके। चैम्बर टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकटों के नुकसान से 183 रन ही बना सकी। प्रशासन ओर से कप्तान सीडीओ श्जग प्रवेश जी ने 4 ओवर में मात्र 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच कैन्ट सीईओ रवीन्द्र जी रहे। बेस्ट बैटसमैन खिताब शिवांक खण्डेलवाल ने प्राप्त किया।
बैस्ट बाॅलर शिवम पटेल रहे, बैस्ट फील्डर का खिताब चैम्बर वासु अग्रवाल के नाम रहा।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जी ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे प्रशासन व उद्यमियों व व्यापारियों के बीच समन्वय बना रहता है। साथ ही उन्होंने खिलाडियों को अन्य जिलों में जाकर खेलने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
सफल आयोजन में चैम्बर पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल व सचिव अल्पित अग्रवाल ने सभी खिलाडियों को मैच खेल भावना से खेलने की बधाई दी।

सफल आयोजन हेतु बीएल एग्रो मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खण्डेलवाल जी ने धन्यवाद दिया। बीएल एग्रो अजय भट्ट व प्रेम शर्मा जी ने विशेष सहयोग किया।कार्यक्रम में डॉ. मनीष शर्मा,अजय शुक्ला, राजेश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, आलोक गुप्ता, शरद अग्रवाल, सीए सुधीर मेहरोत्रा, क्षितिज टंडन आदि ने भाग लिया।
