कक्षा 11 में प्रवेश पर 90% तक छात्रवृत्ति का अवसर, प्रबंधन ने प्रेस वार्ता में की औपचारिक घोषणा
—
टेलीग्राम संवाद
बरेली। प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन का सपना संजोए विद्यार्थियों के लिए नारायणा ई–टेक्नो स्कूल, बरेली ने एक बड़ा शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराया है। विद्यालय प्रबंधन ने आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान IIT–JEE, NEET एवं Commerce (CA) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए आगामी नारायणा प्रवेश छात्रवृत्ति परीक्षा की आधिकारिक घोषणा की।

यह प्रवेश परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2026–27 में कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसके माध्यम से योग्य विद्यार्थियों को 90% तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा 21 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक नारायणा ई–टेक्नो स्कूल परिसर में होगी। इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा व छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी विद्यालय परिसर व स्कूल की टीम से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रेस वार्ता में विद्यालय के DGM श्री विशाल कुमार ने नारायणा स्कूल की विशिष्ट शिक्षण पद्धति, अत्याधुनिक संसाधनों, तकनीकी प्रयोगशालाओं तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित विशेष कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि नारायणा समूह का लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी को बेहतरीन प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान करना है।

हैदराबाद से आए कॉलेज के Dean श्री नितेश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर नारायणा समूह के श्रेष्ठ परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था ने देशभर में मेडिकल, इंजीनियरिंग और कॉमर्स के क्षेत्र में हजारों विद्यार्थियों का भविष्य संवारा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री भावना कौशिक एवं AGM श्री हर्षित शर्मा ने भी स्कूल की शैक्षणिक नीतियों और भविष्य की कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बरेली के विद्यार्थियों से इस परीक्षा में शामिल होकर अपने कैरियर को नई दिशा देने की अपील की।
नारायणा ई–टेक्नो स्कूल की इस घोषणा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।










Total Users : 91310
Total views : 1207519