



पीलीभीत अधीक्षण अभियंता बिजली सस्पेंड, बरेली में मिला अभयदान
बदायूं अधीक्षण अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि
ट्रांसफार्मर खराबी पर जेई व लाइनमैन पर गिरेगी गाज
पहले सरकारी कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगेंगे
स्मार्ट मीटर
आर.बी. लाल
टेलीग्राम संवाद, लखनऊ।पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने मंगलवार समीक्षा बैठक में कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने पीलीभीत सर्किल अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार मधुकर को सस्पेंड कर दिया। बरेली अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह को अभय दान देते हुए एक माह में सुधार लाने की चेतावनी दी है।

पावर कारपोरेशन चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल
मंगलवार सुबह आयोजित समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने आगामी गर्मियों में बिजली व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए 2024-25 बिजनेस प्लान काम तत्काल शुरू कर देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि स्मार्ट मीटर प्राथमिकता साथ लगाए जाएं। पहले सरकारी कार्यालयों व भवनों, कारखानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा काम उपभोक्ता सेवा से जुड़ा है। जिसे हमें अनवरत ईमानदारी से करना है। जिन क्षेत्रों में सर्वाधिक लाइन हानियां हैं, वहां बिजली चोरी ज्यादा संभावना रहती है। सबसे पहले अभियान चलाकर ऐसे क्षेत्रों में हर कनेक्शन की जांच की जाए जिससे राजस्व की स्थिति में सुधार हो।

मेरठ एसडीओ और बुलंदशहर एसई भी निलंबित
समीक्षा बैठक में खराब राजस्व वसूली तथा एटीएनसी लॉस मामले में मेरठ में एक एसडीओ तथा बुलंदशहर अधीक्षण अभियन्ता को निलंबन का आदेश दिया। बदायूं अधीक्षक अभियंता अखिलेश सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
जबकि बरेली समेत कई मुख्य अभियन्ताओं और अधीक्षण अभियन्ताओं को फटकार लगाई। चेतावनी देते हुए चिन्हित अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया।
अधीक्षण अभियंता सहारनपुर को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे। स्थानीय दोषों को कम से कम समय में ठीक किया जाए। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों इस पर पूरा ध्यान दिया जाए और अधिक लोड बढ़ने पर ट्रासंफारर्मर क्षतिग्रस्त होता है तो संबंधित जेई और लाइनमैन पर कार्रवाई हो।
बैठक में कारपोरेशन प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार सभी प्रबन्ध निदेशक तथा मुख्य अभियन्ता वितरण और अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित थे।


