बीकानेर मे ओशो ध्यान साधना शिविर सम्पन्न

पवन सचदेवा

बीकानेर, राजस्थान।पंचदिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर का आयोजन हुआ। ‘ओशो असंग ध्यान केन्द्र बीकानेर’ तत्वावधान में किया गया। शिविर समापन अक्टूबर को अत्यंत उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ।

इस पंचदिवसीय साधना शिविर का संचालन स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती (ओशो अनुज) और मा अमृत प्रिया ने किया। शिविर में लगभग सौ ओशो साधकों ने ओशो की विविध ध्यानविधियों के माध्यम से आत्मानंद का छककर पान किया।

इस बार ओशो शिविर की थीम थी- ‘ओशो गीता ध्यान यज्ञ’। इस शिविर में श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित ओशो की सबसे लंबी प्रवचनमाला में बताए गए अनेकानेक गहरे ध्यान प्रयोग करवाए गए जिनमें- नासाग्र ध्यान, इंद्रियातीत ध्यान, अंतर्दर्शन ध्यान, ऊर्जा ध्वनि ध्यान, पवित्र ओंकार ध्यान, निराकार ध्यान, स्वनाम स्मरण ध्यान और ओम तत्सत ध्यान प्रमुख थे। मा अमृत प्रिया के मधुर कंठ से निसृत भावपूर्ण भजनों के साथ- साथ साधकों ने सहज कीर्तन और निष्काम कीर्तन में भी गहरे तक डुबकी लगाई।

स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी ने साक्षी की साधना और ओंकार नाद श्रवण पर विशेष जोर देते हुए ओशो का संदेश ‘भागो नहीं जागो’ साधकों तक पहुंचाया।

ध्यान साधना शिविर मे ओशो की सक्रिय, कुण्डलिनी, नादब्रह्म एवम व्हाइट राॅब, मेडिटेशन जैसी प्रचलित ध्यानविधियां के प्रयोग भी करवाये गए।इस शिविर में राजस्थान के अलावा देश के विविध भागों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोलकाता से आए ओशो प्रेमियों ने भाग लिया, जिसमें महिला साधकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी रही!