



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बनारस और अलीगढ़ एसई पर भी गिरी गाज
पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने पूछे सवाल, नहीं दे पाए सही जवाब
दिनेश कुमार सिंह
टेलीग्राम संवाद, लखनऊ। पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बरेली बनारस और अलीगढ़ सर्कल में कार्यरत अधीक्षण अभियंता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। खंडवार वाणिज्यिक और तकनीकी समीक्षा में बरेली नगर अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद, वाराणसी अधीक्षण अभियंता वीपी कठेरिया और अलीगढ़ अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा विभिन्न विषयों पर जवाब ही नहीं दे पाए थे। बताया जाता है अध्यक्ष श्री गोयल ने बनारस, अलीगढ़ तथा बरेली शहरी सर्किल अधीक्षण अभियंता कार्य व दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। संबंधित प्रबंध निदेशकों से कहा गया है कि अधीक्षण अभियंता औऱ उनकी कार्यप्रणाली पर निगरानी बढ़ाई जाए।

पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल
पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल रविवार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से खंडवार वाणिज्यिक और तकनीकी गतविधियों जानकारी ले रहे थे। इस दौरान बरेली अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद, वाराणसी अधीक्षण अभियंता वीपी कठेरिया और अलीगढ़ अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा ने विभिन्न विषयों पर सही उत्तर नहीं पाए थे। कार्पोरेशन अध्यक्ष ने तीनों अधीक्षण अभियंता तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। रविवार देर शाम इन सभी को निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि अभी अधीक्षण अभियंता स्तर पर भी कार्रवाई संभव है पिछले दिनों अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में बरेली से उपखंड अधिकारी भी शामिल हुए थे। बरेली से शामिल हुए चार उपखंड अधिकारी शाहदाना, हरूनगला, सुभाष नगर और सीबी गंज समीक्षा बैठक में पहुंचे थे। उनका कामकाज संतोषजनक नहीं पाया गया है। माना जा रहा है जल्दी शहरी क्षेत्र में किसी पर भी गाज गिर सकती है।
अध्यक्ष ने सभी प्रबंध निदेशकों को भी निर्देशित किया कि अन्य अधीक्षण अभियंताओं की कार्यप्रणाली देखी जाए। उन्होंने विद्युत राजस्व वसूली में वृद्धि करने के लिए कड़े निर्देश दिए। कहा कि जितनी बिजली आपूर्ति की जा रही है उसी हिसाब से बिल वसूली भी की जाए। अभी भी शटडाउन या विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना तत्काल उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। संचार माध्यम से इसे सार्वजनिक किया जाए। यह भी बताया जाए कि कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
उन्होंने केस्को, नोएडा सहित अन्य स्थानों से आए बिजली कटौती के प्रकरणों के बारे में भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से जानकारी ली। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए। इसकी हर दिन निगरानी की जाए। उपभोक्ता को आसानी से कनेक्शन दिया जाए। कनेक्शन देने के नाम पर कहीं भी वसूली की शिकायत मिली तो संबंधित कार्मिक के साथ ही खंड स्तरीय अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कम हो इसके लिए लगातार रखरखाव और अनुरक्षण किया जाए। जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता कम नहीं हो रही है, वहां क्षमता वृद्धि की जाए। लाइन हानियों को कम करने के लिए विद्युत चोरी रोकी जाए। जहां बिजली चोरी होने की ज्यादा संभावना है, वहां फीडवार चिन्हांकन करें और अभियान चलाएं। बैठक में कर्पोरेशन प्रबंध निदेशक पंकज कुमार एवं सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में दिए दिशा- निर्देश
चेयरमैन ने राजस्व वसूली में वृद्धि पर खास जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बेहतर बिजली सप्लाई व सेवा हेतु जरूरी है कि हम जितनी बिजली दें उतना राजस्व भी वसूलें। उन्होंने कहा कि शट डाउन या विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना कई क्षेत्रों में उपभोक्ताओं तक संचार माध्यमों से नहीं पहुंच रही है। सूचनाएं उपभोक्ताओं को मिले इसे सुनिश्चित किया जाए। शट डाउन और विद्युत बाधित होने की सूचना प्रचारित कर 1912 पर सूचनाएं दी जाएं। सभी कार्मिक फोन उठाएं और उपभोक्ताओं को जानकारी दें। अनाप-शनाप खराब हो रहे ट्रांसफार्मर पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर धराशाई होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने केस्को, नोएडा आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित होने की घटनाओं का उल्लेख किया। निर्देशित किया कि निवेश मित्र और झटपट पर पेंडेंसी न रहे इस पर नियमित नजर रखी जाए। उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इस बैठक में कारपोरेशन प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, सभी डिस्काम प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता वितरण तथा अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे।


