श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कटौती रहित बिजली सप्लाई: वशिष्ठ

उपकेंद्रों पर मोबाइल ट्रांसफार्मर और अतिरिक्त गैंग रहेंगे उपलब्ध

टेलीग्राम संवाद, बरेली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार खासतौर पर आधी रात में मनाया जाता है। मंदिरों और आसपास सजावट होती है। त्योहार रात में मनाया जाता है इसलिए बिजली से रोशनी होती है। बिजली विभाग ने इस दौरान सप्लाई व्यवस्था सुचारू रखने हेतु खास व्यवस्था लागू कर दी है। शहर में मोबाइल ट्रांसफार्मर और अतिरिक्त गैंग व्यवस्था सुनिश्चित करा दी है।

अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ

अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शाम होते ही बिजली मांग बढ़ने लगती है। मंदिर और आसपास सजावट होने से सिस्टम भी ओवरलोड होने लगता है। इसलिए सभी 24 उपकेंद्रों पर अतिरिक्त गैंग व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। फ्यूज उड़ने अथवा अन्य फाल्ट आने पर तुरंत गैंग काम करेंगे। सभी उपकेंद्रों पर अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी सोमवार आधी रात बाद तक मौजूद रहेंगे।

अधीक्षण अभियंता श्री वशिष्ठ ने बताया कि किसी भी प्रकार आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है। उन्होंने बताया कि शहर में 12 मोबाइल ट्रांसफार्मर ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। उधर, जिला प्रशासन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कटौती रहित बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया है।

जन्माष्टमी अवकाश पर खुला रहेगा स्टोर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार 25 व 26 अगस्त में मनाया जा रहा है। सोमवार शाम से बिजली मांग बढ़ने लगेगी। जबकि मंगलवार में शोभायात्रा होने से शाम होते ही पर्याप्त सप्लाई व्यवस्था सुचारू रखना आवश्यक है। सिस्टम ओवरलोड होने से ट्रांसफार्मर में खराबी आ सकती है अथवा कोई उपकरण भी खराब हो सकता है। ऐसी स्थिति में केंद्रीय भंडार खुला रहेगा। भंडार गृह में तैनात संबंधित कर्मचारी कार्य करेंगे। उनके अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।

सहायक भंडारपाल राजीव लाल ने बताया श्री कृष्ण जन्माष्टमी अवकाश है फिर भी भंडार केंद्र खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि आकस्मिक स्थिति होने पर भंडार से तत्काल सामान जारी हो जाएगा। स्टोर में सभी आवश्यक उपकरण और सामग्री मौजूद है।