बरेली में हुई फायरिंग मामले में थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

थाना इज्जत नगर प्रभारी निलंबित होने के बाद सीबीगंज से राधेश्याम इंस्पेक्टर बनाए गए हैं। जबकि सीबीगंज में सुभाष नगर थाना में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम राजबली सिंह थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

आर बी लाल

टेलीग्रामसंवाद ,बरेली ।शनिवार सुबह दिनदहाड़े सड़क पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने का मामला शासन स्तर तक पहुंच गया है। मामला हाई प्रोफाइल और चर्चित होने पर थाना इज्जत नगर प्रभारी समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई जब फायरिंग हो रही थी तब मौके पर कुछ पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे।

बरेली जिला दहलाने वाली घटना शासन स्तर तक पहुंचने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। शनिवार अपराह्न इंस्पेक्टर समेत 07 पुलिस कर्मचारी निलंबित कर दिए गए।थाना इज्जत नगर प्रभारी निलंबित होने के बाद सीबीगंज से राधेश्याम इंस्पेक्टर बनाए गए हैं। जबकि सीबीगंज में सुभाष नगर थाना में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम राजबली सिंह थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि थाना इज्जत नगर क्षेत्र में शनिवार सुबह प्लाट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग और आगजनी घटना में पुलिस लापरवाही व अकर्मण्यता सामने आयी है। प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी इज्जत नगर समेत 07 पुलिस कर्मचारी दोषी पाए गए।

उन्होंने बताया कि अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। निलंबित होने वालों में इज्जत नगर थाना प्रभारी जयशंकर सिंह, दरोगा राजीव प्रकाश, सिपाही सन्नी कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार, योगेश और अजय तोमर हैं।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad

Our Visitor

7 1 7 2 9 1
Total Users : 717291
Total views : 963931