फिर मोदी सरकार, बाजार में व्यापारियों ने बांटी आईस्क्रीम

टेलीग्राम संवाद,बरेली। केंद्र में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल में सरकार बना रही है। इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। रविवार दोपहर गर्मी में व्यापारी संगठन ने आइसक्रीम बांटी।

शिवाजी मार्ग सराफा बाजार में एग्जिट पोल पर दिनभर चर्चा हुई लोगों ने खुशियां जताई। वरिष्ठ व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने आइसक्रीम वितरण किया। लोग गर्मी में आइसक्रीम बेहद खुश नजर आए लोगों को लोगों ने कहा कि बेहतर काम करने वाले फिर से सरकार में वापस आ गए हैं। इससे गुंडागर्दी, मनमानी, अराजकता और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

फिर से मोदी सरकार लोग हुए खुश

व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने बताया जैसा एक्जिट पोल में बताया जा रहा है एनडीए 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार इससे व्यापारियों में खुशी है। उनका मानना है डबल इंजन सरकार से विकसित भारत होगा। बरेली में तो ट्रिपल इंजन सरकार है।

बढ़ेंगे उद्योग व्यापार बढ़ेगी खुशहाली

मोदी और योगी सरकार में व्यापार और उद्योग धंधे ज्यादा सुरक्षित होंगे और ज्यादा से ज्यादा निवेशक नये उद्योग लगाएंगे। इस नए रोजगार सृजन होगा और खुशहाली ही बढ़ेगी

आइसक्रीम वितरण में शामिल रहे

आइसक्रीम वितरण करने वालों में शिरीष खंडेलवाल, बॉबी मेहरोत्रा, अनुराग खंडेलवाल, सनी रस्तोगी, पवन मेहरोत्रा, अनुराग मेहरोत्रा, विपिन अरोड़ा, मनोज रस्तोगी, संजीव रस्तोगी, धीरू अग्रवाल दीपक खंडेलवाल आदि लोग शामिल हुए।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad