पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, 11 मरे

संजय सैनी

टेलीग्राम संवाद ,शाहजहांपुर। एक निजी बस सीतापुर जिला स्थित थाना कमलापुर गांव जटहा से श्रद्धालु लेकर पूर्णागिरि जा रही थी। शनिवार देर रात खुटार-गोला रोड पर बजरी रेता से भरा एकदम पर बस पर गिर गया। जिससे 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

बताया गया कि श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस के ऊपर मौरंग-गिट्टी से लदा हुआ ट्रक पलट गया। भीषण इस हादसे बाद हड़कंप मच गया। हादसा शनिवार रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

खुटार में ढाबे पर खाना खाने के लिए रोकी थी बस

श्रद्धालु निजी बस से पूर्णागिरि धाम जा रहे थे। शनिवार देर रात लगभग 12 बजे खुटार-गोला रोड पर बनकटा मोड़ पर रिषि ढाबा के पास खाना खाने के लिए श्रद्धालुओं ने बस सड़क किनारे रुकवाई। इस बीच बजरी से भरा डंपर ढाबे से निकल रहा था। ढलान होने के कारण डंपर बस के ऊपर पलट गया और श्रद्धालु दब गए।
जेसीबी और क्रेन की मदद से श्रद्धालुओं को निकाला गया।चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बस में दबे लोगों को निकालने लगे।

जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जेसीबी और क्रेन की मदद से श्रद्धालुओं को निकाला गया। सभी घायलों को खुटार सामूहिक स्वस्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से कई को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर डीएम, एसपी भी पहुंच गए। खुटार सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कई की हालत गंभीर है।

हादसे में हुई मौत

दुर्घटना में न सीतापुर के सिंधौली निवासी अजीत, सुमन देवी, आशीष, मुन्नी, शिवशंकर और सीमा की मौके पर मृत्यु हो गई। सीतापुर कमलापुर निवासी स्वानमति और चार अज्ञात ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सरस्वती, रीता, मिष्ठी, बिट्टो,गीता समेत 25 लोग घायल हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक श्रद्धालु डंपर के नीचे से जीवित निकाल लिया गया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बस में सवार लोग परिवारों के साथ पूर्णागिरी जा रहे थे। मृतक अलग परिवार से हैं। मगर, घायलों में एक-दूसरे के संबंधी शामिल हैं। घायलों की हालत में सुधार के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि बस में कितने लोग सवार हुए थे।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad