केदारनाथ धाम जा रहा हेलीकॉप्टर हवा में लहराया, इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट और 6 यात्री बाल बाल बचे

आर. बी. लाल

टेलीग्राम संवाद, रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड)।सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर रवाना हुआ था। तभी हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। हेलिपैड पर उतरने से पहले ही हेलीकॉप्टर हवा में लहराने लगा। इसके बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई दी। सभी यात्रियों और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

उतरने से 100 मीटर पहले लहराया

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रिटन एविएशन कंपनी का था। यह हेलिपैड से करीब 100 मीटर पहले ही हवा में लहराने लगा। हेलिकॉप्टर को कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने मौके पर जाकर यात्रियों की मदद कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया। बताया जाता है कि सवा चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम कपाट 10 मई से खुले हैं।

तमिलनाडु से आये थे यात्री

मिली जानकारी अनुसार हेलीकॉप्टर में तमिलनाडु से आये छह श्रद्धालु – शिवाजी, उलूबैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, मयूर बाघवानी सवार थे।

केदार धाम में वीआईपी दर्शन बंद

केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। अब तक सवा 04 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं बाबा केदारनाथ कपाट 10 मई से खुले थे। भीड़ को देखते हुए मंदिर गर्भ गृह में दर्शन बंद कर दिए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन फिर से खोल दिए गए। अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त बाबा केदारनाथ गर्भगृह दर्शन कर सकेंगे। हालांकि केदार धाम में अभी भी वीआईपी दर्शन बंद है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad