



भावभीनी श्रद्धांजलि दी, शोकाकुल परिजनों प्रति जताई अपनी संवेदना
बरेली से 8 बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की धर्मपत्नी सौभाग्यवती कुछ दिनों से चल रही थीं बीमार

डीके सिंह
टेलीग्राम संवाद, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश बरेली लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की धर्मपत्नी के निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “भाजपा परिवार वरिष्ठ सदस्य, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद संतोष गंगवार जी की धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ऊं. शांति।” उल्लेखनीय है कि संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती काफी कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। गुरुवार दिन रात उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात 2:00 बजे बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री, माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार जी की धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 24, 2024
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में…
