भाजपा ने मेगा रोड शो कर दिखाई ताकत

आर.बी. लाल

टेलीग्राम संवाद, बरेली। मतदान से दो दिन पहले रविवार सुबह
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने शहर में मेगा रोड शो किया। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने दिखाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोड शो में बड़ी तादात में लोग शामिल हुए और जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया।

रविवार सुबह किला स्थित तिलक इंटर कॉलेज से रोड शो का प्रारंभ हुआ। सांसद संतोष गंगवार ने पूर्वाह्न 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मेयर डा. उमेश गौतम कैंट विधायक संजीव अग्रवाल वन मंत्री डा. अरुण कुमार भाजपा शहर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि दिग्गज नेताओं ने खुली जीप में शामिल होकर रोड शो किया। भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार समेत दिग्गज भाजपा नेता खुली जीप में सवार होने के बाद हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते हुए जुलूस में चले। रोड शो में शामिल नेताओं का शहर के विभिन्न स्थानों और बाजारों और चौराहों पर फूल-माला पहनाकर और पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया गया। खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, वन मंत्री डॉ.अरुण कुमार, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, महापौर उमेश गौतम, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया समेत तमाम भाजपा नेता बड़ा बाजार होते हुए कुतुबखाना पहुंचे। रास्ते में व्यापारियों खासतौर से वैश्य वर्ग नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी पर पुष्प वर्षा कर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

कुतुबखाना बाजार में भी भाजपा नेताओं का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद रोड शो काफिला आगे बढ़ता हुआ छत्रपति शिवाजी मार्ग पहुंचा। यहां वैश्य समुदाय और सराफा व्यापारियों ने कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, देवेंद्र चौधरी और छत्रपाल गंगवार समेत अन्य भाजपा नेताओं पर पुष्प वर्षा की। सराफा व्यापारियों और वैश्य समुदाय समेत समाज के प्रत्येक वर्ग ने भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में अपना मत और समर्थन देने का वादा किया। इसके बाद भाजपा नेताओं का जुलूस मटकी चौकी, साहू गोपीनाथ डिग्री कॉलेज, मिर्ची वाली गली होते हुए श्यामगंज पहुंचा। प्रत्येक गली और हर एक चौराहे पर एकजुट भीड़ ने भाजपा नेताओं पर पुष्प वर्षा की और फूल मालाएं पहनाईं। जुलूस में भीड़ ने मोदी-योगी ने जिंदाबाद के नारे लगाए। ढोल नगाड़ों के बीच खुली जीप के आगे-पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जन मानस की भीड़ इतनी बड़ी संख्या में चल रही थी कि जिधर देखो उधर भगवा कलर की टोपी ही नजर आई। एक बारगी तो पूरा शहर भगवामय हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और रोड शो की भीड़ देखकर विरोधियों के हौसले पस्त हो गए। भाजपा रोड शो में भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख एके गंगवार, मीनाक्षी गंगवार, दक्ष शर्मा पाराशर, डॉ. अनिल शर्मा, विनोद पागरानी, नन्हेंलाल गंगवार, अमित वर्मा, निषेध वर्मा, वीरपाल गंगवार, हरपाल गंगवार, कौशल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नीलम जेठा, शीतल गुलाटी, रेखा श्रीवास्तव, दीप्ति भारद्वाज समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad