शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू
विशेष प्रतिनिधि
टेलीग्राम संवाद, बरेली। आंवला व बरेली लोकसभा सीट पर मंगलवार सात मई सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। इससे पहले सोमवार सुबह से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। प्रशासन ने व्यापक प्रबंध कर दिए हैं। शहर में नई व्यवस्था नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो गई है। जिससे बरेली शहर से रामपुर मार्ग औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा तक बिना अनुमति कोई भी वाहन संचालन नहीं हो सकेगा। क्योंकि इसी क्षेत्र से पोलिंग पार्टियों रवाना होगी। इसलिए भारी वाहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू हो गया है। परसाखेड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से सोमवार सुबह से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।
मंगलवार सुबह से मतदान बाद देर रात तक ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) जमा करने के लिए यहां दोबारा वाहनों व कार्मिकों की वापसी होगी। इस दौरान आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए रविवार शाम से ईवीएम जमा होने तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
हर प्वाइंट पर तैनात रहेगी पुलिस
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने नई व्यवस्था लागू कर मानचित्र जारी कर दिया है। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि रविवार भोर से डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसके मुताबिक वाहनों का आवागमन हो सकेगा। हर प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि नई व्यवस्था अनुसार तय समय तक अति आवश्यक सेवाएं और चुनाव ड्यूटी अलावा बाकी सभी वाहन परसाखेड़ा क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी वाहन बिना अनुमति इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
ये होगी यातायात व्यवस्था
1- शहर से रामपुर, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन मिनी बाइपास से झुमका चौराहे की ओर जाने के बजाय विलयधाम, बिलवा पुल होते हुए गुजरेंगे।
2- दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए बिलवा पुल, विलयधाम, बैरियर-2 से शहर में प्रवेश करेंगे।
3- झुमका चौराहे से मिनी बाईपास बीच निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों, अधिकारियों-कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के वाहनों-व्यक्तियों का आवागमन रविवार शाम से मंगलवार देर रात तक प्रतिबंधित रहेगा।
4- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में रविवार से मंगलवार तक झुमका चौराहा, ट्यूलिया अंडरपास व मथुरापुर चौराहे से चुनाव कार्य में लगे वाहन व कार्मिक ही गुजर सकेंगे। अन्य सभी प्रकार के वाहनों व व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों, व्यक्तियों का प्रवेश मिनी बाइपास व मथुरापुर चौराहे से होगा।
5- शहर में अन्य सभी मार्गों पर यातायात सामान्य दिनों की तरह चलता रहेगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मिनी बाइपास व झुमका चौराहे के बीच चुनाव कार्मिकों के अलावा अन्य लोग आने से बचें। जरूरी हो तो वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियों
सोमवार सुबह से पोलिंग पार्टियों संबंधित मतदान केंद्रों पर रवाना होगी। औद्योगिक क्षेत्र परसा खेड़ा स्थित एफसीआई गोदाम कर्मचारी और वाहनों का जत्था रवाना होगा।
इतने वाहन होंगे रवाना
बरेली और आंवला लोक सभा सीट से संबंधित आठ विधानसभा क्षेत्र बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार सुबह से रवानगी शुरू कर देगी। प्रशासन ने करीब 350 कार 720 बस और फोर्स हेतु 550 अन्य वाहन लगाए हैं। जो सोमवार सुबह से प्रस्थान करेंगे। आंवला लोकसभा क्षेत्र में 09 और बरेली लोकसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशी मैदान में है।
चुनाव प्रचार थमा
रविवार शाम तीसरे चरण में होने वाले मतदान क्षेत्र में चुनाव प्रचार पूरी तौर से थम गया। संबंधित प्रत्याशी अब सिर्फ घर-घर, गली, मोहल्ला, गांव और विशेष स्थान पर खामोशी से प्रचार कर रहे हैं। देर रात तक रूठो को मनाने और अपने पक्ष में मतदान करने का दौर जारी रहा। कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं और रोड शो भी हुआ।