



आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। श्रीराम मूर्ति स्मारक एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूशंस बरेली में पीजीडीएम 1997-99 बैच हेतु रजत जयंती एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। 1997-99 बैच में कुल 13 एलुमनी ने उक्त एल्युमनी मीट में सपरिवार हिस्सा लिया। पीजीडीएम 1997 बैच के एल्युमनी ने इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन देव मूर्ति, सचिव एसआरएम ट्रस्ट आदित्य मूर्ति व प्रो. सुभाष मेहरा के साथ केक काटकर अपने बैच की सिल्वर जुबली मनाई। कार्यक्रम

शुभारंभ एसआरएमएस अलखनंदा रिसोर्ट में संगीत कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन देव मूर्ति द्वारा एल्युमनी व अतिथियों हेतु रात्रिभोज का आयोजन किया गया। एल्युमनी व उनके साथ आये अतिथि रुकने की व्यवस्था अलखनंदा में गई। अगले दिन सभी एल्युमनी का श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में स्वागत किया गया व एल्युमनी को विगत वर्षों में कॉलेज में हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी एलुमनी द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
मौजूदा छात्रों द्वारा एल्युमनी के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें सभी एल्युमनी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। संस्थान द्वारा दी गई उच्च मूल्य आधारित व्यावसायिक शिक्षा की सराहना की। सभी एल्युमनी ने संस्थान प्रबंधन व प्रशासन साथ एक मीटिंग के दौरान कॉलेज के प्रगति हेतु अपने सुझाव रखे।
एसआरएमएस एल्युमनी एसोसिएशन उपाध्यक्ष श्रीमती दीपाली गुप्ता ने सभी एल्युमनी को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी तरह जुड़े रहने की कामना की। संस्थान प्राचार्य डॉ. प्रभाकर गुप्ता ने सभी एल्युमनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर आदित्य मूर्ति, प्रोफेसर सुभाष मेहरा, डॉ. प्रभाकर गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र देवा, डॉ. एमएस बुटोला व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
