अदाणी फाउंडेशन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर किया कार्यक्रम

फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट अंतर्गत जंक फूड दुष्प्रभाव से किया जागरूक

विशेष प्रतिनिधि

वाराणसी,टेलीग्रामसंवाद। अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट अंतर्गत शहरी मलिन बस्तियों में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमे रैली और पोस्टर द्वारा जंक फूड दुष्प्रभाव बारे में जागरूक किया गया। रविवार सुबह वाराणसी नगर में बड़ी गैबी, मकदूमबाबा, सुदामापुर, राजघाट, कोनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया। लोगो को जंक फूड दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं को फास्ट फूड का सेवन कम से कम करने के बारे में समझाया गया।

इस अबसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सुपोषण अधिकारी ममता यादव ने माताओं और गभर्वती महिलाओ को संतुलित आहार के बारे में बताया। स्वस्थ जीवन शैली पर विस्तार पूर्वक बताया गया।


Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad