बरेली प्रशासन ने लॉन्च किया ‘माई बूथ बरेली’ ऐप
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। चुनाव विधानसभा अथवा लोकसभा हो या फिर स्थानीय निकाय। चुनावों में शहरी मतदान प्रतिशत अपेक्षा से काफी कम रहता है। डीएम रविन्द्र कुमार ने प्रदेश में कुछ अलग अभिनव प्रयोग किया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता प्रतिभाग बढ़ाने हेतु बरेली उत्तर प्रदेश में पहला ऐसा जिला है, जहां ऐसा कोई ऐप लॉन्च किया गया है। उन्होंने सतत् प्रयास कर एक मोबाइल एप्लीकेशन माई बूथ तैयार कराया है। जिसमें मतदाता सुविधा हेतु कई फैसिलिटी दी गई है। बरेली जिला में इसे लॉन्च कर दिया गया है।
कमिश्नर से मिली प्रेरणा तब मेहनत लाई रंग
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि माई बूथ बरेली ऐप तैयार करने की प्रेरणा कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल से मिली थी। एनआईसी टीम इसमें लगी और मेहनत रंग लाई। डीएम ने बताया कि ऐप द्वारा तीन लोकसभा क्षेत्र, 24-आंवला, 25-बरेली व 26- पीलीभीत बहेड़ी क्षेत्र मतदान बूथ लोकेशन, संबंधित बीएलओ बारे में जानकारी, मतदान तिथि और मतदान दिन बूथ पर कतार में लगे लोगों की संख्या जानी जा सकती है। एप्लीकेशन में गूगल मैप सहायता से बूथ मार्ग लोकेशन भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि घर बैठे मतदाता बूथ पर लाइन में कितने मतदाता हैं, इसकी जानकारी एप्लीकेशन से पता लग जाएगी। जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार वोट डालने जा सकते हैं। बिना लंबी प्रतीक्षा किए वोट डालकर तुरंत वापस आ सकते हैं।
ऐप बढ़ाएगा मतदान प्रतिशत
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा शहरी क्षेत्र में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने हेतु ऐप बनाने की पहल की गई है। क्योंकि बरेली नगर निगम क्षेत्र में आने वाले दो विधान सभा क्षेत्र यानी बरेली नगर और बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित शहरी क्षेत्र चुनाव में वोटिंग परसेंटेज लगभग 51 प्रतिशत रहा है, जो कि जि़ला में औसत वोटिंग परसेंटेज 61 प्रतिशत से काफी कम है। लेकिन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिले भर में ऐप सुविधा लागू करा दी है। उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान 07 मई में है। इस वर्ष मई में तेज धूप और गर्मी संभव है। वैसे गर्म मौसम में मतदाता विशेषकर शहरी क्षेत्र मतदाता बूथ पर ज्यादा समय प्रतीक्षा नहीं करना चाहते हैं, यही सोचकर वोट डालने नहीं आते हैं।
हर बूथ पर शेड व्यवस्था
उन्होंने बताया कि ऐसे तो जिला प्रशासन द्वारा हर बूथ पर शेड व्यवस्था होगी। इसके अलावा ऐप माध्यम से मतदाता को यह पता लग जाएगा कि उनके बूथ पर कितने लोग वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं। जिससे मतदाता अपनी सुविधानुसार उस समय घर से निकलेंगे। जब बूथ पर लंबी कतार खत्म हो जाएगी। कोई अन्य सूचना या शंका होने पर ऐप में दिये गये बीएलओ के मोबाइल नंबर पर फोन कर पूछ लेंगे। इससे मतदान में अवश्य ही मतदाता प्रतिभाग बढ़ेगा। भारत निर्वाचन आयोग भी यही चाहता है।
ऐप में डेटाबेस जानकारी
डीएम ने बताया कि ऐप डेटाबेस में समस्त 3492 बूथ विधान सभा वार विवरण जैसे बूथ संख्या और नाम, बूथ लोकेशन अक्षांश-देशांतर में लोकेशन, बूथ बीएलओ नाम और मोबाइल नंबर आदि फीड किए गए हैं, जिससे मतदाताओं को सही जानकारी मिल सके।
क्यूआर कोड स्कैन करें
जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार
माई बूथ बरेली करें डाउनलोड: डीएम
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा है कि गूगल प्ले स्टोर से माई बूथ बरेली मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। इसका क्यूआर कोड भी जारी किया गया है जिसे स्कैन किया जा सकता है। अगर आपको ऐप प्रयोग का तरीका जानना है तो जानकारी ले सकते हैं। डीएम ने सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान आपका अधिकार होने के साथ साथ एक पुनीत कर्तव्य भी है, इसलिए मतदान अवश्य करें।