



बोगस फर्म से हो रहा था गल्ला कारोबार, कई व्यापारी रडार पर
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। चुनाव नजदीक आते ही शहर में जीएसटी विभाग भी कर चोरी रोकने हेतु सक्रिय हो गया है। लखनऊ मुख्यालय से प्राप्त कर चोरी की सूचना आधार पर शुक्रवार अपराहन 3 बजे जीएसटी विभाग बरेली टीम ने बिहारीपुर, सिविल लाइंस स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स रंजीत मौर्य के व्यापार स्थल व घर पर छापा मारा। छानबीन में पाया गया कि व्यापारी द्वारा अगस्त 2022 से अब तक बोगस फर्मो से फर्जी खरीद दिखाते हुए बिना कोई टैक्स जमा किये 28 करोड़ रुपये से अधिक गल्ला के बिल जारी किये हैं।

जवाइंट कमिश्नर अवधेश सिंह के निर्देशों पर शहर में नये तैनात डिप्टी कमिश्नर (एसआईबी) अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार अपराह्न बिहारीपुर, सिविल लाइंस स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स रंजीत मौर्य प्रतिष्ठा और निवास पर छापा कार्रवाई हुई। व्यापारी द्वारा अगस्त 2022 से अब तक बोगस फर्मो से फर्जी खरीद दिखाते हुए बिना कोई टैक्स जमा किये 28 करोड़ रुपये से अधिक के गल्ले के बिल जारी कर आईटीसी व्यापारियों को बाटी जा रही थी। अभिलेख आदि देखने पर पता चला कि फर्म पूरी तरह से फर्जी है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया गया कि जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर व्यापारी पर कर, ब्याज व पेनाल्टी सहित लगभग 03 करोड़ रुपये की देयता बनती है। जिसमें व्यापारी द्वारा मौके पर 31 लाख रुपये जमा किया है। बताया गया कि मुख्यालय स्तर से कर चोरी मे लिप्त व्यापारियों के विरुद्ध सख़्त जांच हो रही है। मुख्यालय से प्राप्त सूची अनुसार प्रतिष्ठान और कारोबारी चिन्हित किया जा रहे हैं। राज्य कर विभाग द्वारा की गई छाप कार्रवाई की जानकारी मिलने से पर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि बोगस फर्म धंधे और टैक्स चोरी में में कई लोग शामिल हैं। राज्य कर विभाग ने इन्हें रडार पर ले लिया है।

