बरेली में बाल कल्याण समिति  कोऑर्डिनेटर 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एफआईआर

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने बाल कल्याण समिति के जिला कोऑर्डिनेटर को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है कोऑर्डिनेटर ने एक मुकदमे में पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देकर 25000 रुपये मांग की थी। फिलहाल आरोपी जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार और उसकी सहयोगी रिया के खिलाफ कोतवाली में गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेली में इज्जत नगर थाना क्षेत्र अहलादपुर गांव निवासी संतोष साहू की नाबालिक लड़की का एक युवक ने अपहरण कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर चाइल्डलाइन के सामने पेश किया। जहां से नाबालिक लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद संतोष साहू ने अपनी बेटी की शादी कर दी। बताया जा रहा है कि शादी के वक्त लड़की की उम्र 03 महीने कम थी।

गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत बाल कल्याण समिति में कर दी ,जहां आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी नाबालिक बेटी की शादी कर दी है। नाबालिक बेटी की शादी की शिकायत मिलने के बाद बाल कल्याण समिति जिला कोऑर्डिनेटर सौरव गंगवार अपनी सहयोगी रिया के साथ उनके घर पहुंचे आरोप है कि बाल कल्याण समिति जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार और रिया ने नाबालिक बेटी की शादी करने के जुर्म में पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग थी।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार और उसकी सहयोगी रिया गंगवार ने संतोष साहू को नाबालिक बेटी की शादी करने के मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद मामला 25000 रुपये में तय हुआ पर पीड़ित संतोष साहू ने पूरे मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से क दी।
मामला तय होने के बाद संतोष साहू को बेटी सहित बाल कल्याण समिति के सामने पेश होने को बुलाया गया। जहां शुक्रवार सुबह संतोष साहू ने अपनी बेटी को पेश किया उसके बयान हुए और उसके बाद एक एफिडेविट बनवाकर मामला खत्म करने की बात कही गई। एफिडेविट बनवाने के लिए संतोष साहू को लेकर जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार गया जहां उसने कोतवाली क्षेत्र बिशप मॉडल इंटर कॉलेज पास रास्ते में रोकर संतोष साहू से मामला निपटाने के नाम पर 25000 रुपये जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार ने ले लिए। जैसे ही उसने 25000 रुपये रिश्वत ली। तभी मौके पर मौजूद भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने उसे रंग हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad

Our Visitor

7 1 7 2 9 0
Total Users : 717290
Total views : 963930