- दिनचर्या में जरूर दें खेलों को स्थानः आदित्य मूर्ति
- दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में शामिल हैं सीईटीआर, ला और नर्सिंग विद्यार्थी
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है और इसके लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। खेलों से से निगेविटी दूर रहती है और पाजिटिव होने से तनाव कम होता है। ऐसे में किसी न किसी खेल को अपने जीवन और दिनचर्या में जरूर शामिल करें। यह बात एसआरएमएस ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता स्पर्धा उद्घाटन अवसर पर कही।
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी व रिसर्च स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता स्पर्धा 2024 आरंभ हुई। इसका उद्घाटन आदित्य मूर्ति ने किया। उन्होंने कहा कि खेल में एक जीतता है तो दूसरा हारता है। जो आज जीतता है वह कल हार भी सकता है और जो आज हारता है उसके पास कल जीतने का भी मौका होता है। ऐसे में यहां मिली हार-जीत सहिष्णुता को बनाए रखने का संदेश देती है। हमें यहां मिली जीत का जश्न मनाना चाहिए, लेकिन इस जीत में हारे हुए प्रतिभागी को भी शामिल करना चाहिए। उसे भी प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रतिद्वंद्वी की हार का जश्म मनाना पूरी तरह गलत है। खेलों में मेहनत करिए, तपिए और यहां सफलता हासिल करने के साथ जीवन में भी सफलता हासिल कीजिए।
इससे पहले खेल प्रतियोगिता स्पर्धा आयोजित कर रहे विद्यार्थियों के ग्रुप वर्व और कैरिंग हैंड्स क्लब अध्यक्ष क्रमशः पूजा आर्य और कुमारी रिया ने उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूजा आर्य ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। दोनों क्लबों के स्पोर्ट्स हेड्स ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सीईटीआर, ला और नर्सिंग के करीब ढाई सौ खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट निकाला। विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस और ड्रिल के जरिये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। रिया ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इसके बाद बास्केटबाल, वालीबाल, चेस, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, क्रिकेट और खोखो इवेंट आरंभ हुए। इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटीआर प्रिंसिपल डा. एलएस मौर्य, एसआरएमएस लॉ कालेज प्रिंसिपल डा. सुशील कुमार शर्मा, नर्सिंग कालेज प्रिंसिपल डा. मुत्थु माहेश्वरी, मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, फार्मेसी डायरेक्ट डा. आरती सिंह और सभी फैकेल्टी मेंबर मौजूद रहे।