प्रत्याशी जिताने को जनता से मांगा आशीर्वाद
एक तरफ कर्फ्यू पॉलिसी देने वाले तो दूसरी तरफ बेहतर सुरक्षा का वातावरण देने वाली सरकार
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली मंडल में लोकसभा चुनाव लड़ रहे बरेली से छत्रपाल गंगवार, बदायूं से दुर्विजय शाक्य, आंवला से धर्मेन्द्र कश्यप और पीलीभीत से प्रत्याशी जितिन प्रसाद को जिताने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों मेंं उत्तर प्रदेश में कायाकल्प हुआ है। औद्योगिक विकास हो रहा है, नए-नए निवेशक आ रहे है। माफिया मैदान छोड़कर भाग रहे है। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित गरीब कल्याण योजनाएं लोकप्रिय हो रही है। इसलिए तीसरी बार फिर मोदी सरकार जरूरी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अपना भरपूर अपना आशीर्वाद दे।
मंगलवार अपराहन बरेली इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। अब 2024 का चुनाव मोदी जी के प्रति भारत वासियों के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। इस चुनाव में एक तरफ ‘स्वार्थ का परिवार है तो दूसरी तरफ ‘मोदी का परिवार है। सीएम ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ दंगा व कर्फ्यू पॉलिसी देने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ बेहतर सुरक्षा का वातावरण देने वाली मोदी सरकार है। एक तरफ माफियाराज को प्रश्रय देने वाले तो दूसरी तरफ कानून का राज स्थापित करने वाली भाजपा सरकार है।
एक तरफ चुनाव में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले गठबंधन लोग हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य करने वाली मोदी सरकार है। एक तरफ ‘स्वार्थ का परिवार है तो दूसरी तरफ 140 करोड़ का ‘मोदी का परिवार है। एक तरफ जातिवाद है तो दूसरी तरफ कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर गरीब को शासन की योजनाओं का लाभ देने वाले लोग हैं। सीएम ने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का कोई सानी नहीं है।
सीएम ने कहा कि देश-प्रदेश के हर एक क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। मोदी ने विकसित भारत का संकल्प दिया है। विकसित भारत का मतलब हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली, हर नौजवान को रोजगार, हर किसान के खेत में पानी, हर व्यापारी को सुरक्षा हो। विकसित भारत ग्लोबल लीडर के रूप में दुनिया को नेतृत्व देने वाला हो।
विकसित भारत के लिए तीसरी बार मोदी जी को अवसर दिया जाना है। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश विकसित के लिए विकसित बरेली और विकसित बरेली के लिए भाजपा आवश्यक है।
सीएम बोले- संतोष गंगवार से मिलता रहा है आशीर्वाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सांसद संतोष गंगवार ने लंबे समय तक पार्टी को नेतृत्व दिया। केंद्र में मंत्री रहे। उनका नेतृत्व बरेली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में दिखता है। उन्होंने विभिन्न कार्यों में नेतृत्व देकर आशीर्वाद दिया है। उनका आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ता और पार्टी को भी आशीर्वाद दिया है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि प्रत्याशी बनकर घर-घर जाएं और भाजपा जिताएं।
मुख्यमंत्री बोले संतोष जी हमारे बीच मंच पर मौजूद हैं। मैं उनका हृदय से स्वागत कर आभार जताता हूं। उन्होंने हमेशा आशीर्वाद दिया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उनका आशीर्वाद प्रत्याशियों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने संतोष गंगवार को मंच पर अपने साथ बैठाया।
ये लोग रहे मौजूद
प्रबुद्ध सम्मेलन में सांसद संतोष गंगवार, वरिष्ठ उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार, भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, आंवला से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, एमपी आर्य, डीसी वर्मा, संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, महापौर डा. उमेश गौतम, देवेंद्र जोशी, राज अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना संचालक, बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, संयोजक केएम अरोड़ा,डॉ. सीपीएस चौहान, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अंकित माहेश्वरी, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ. विनोद पागरानी, योगेश पटेल, नवीन अग्रवाल, विशाल मेहरोत्रा, इंजीनियर एके सिंह, सुदेश अग्रवाल और अमन सक्सेना आदि मौजूद रहे।