सन्त हॉस्पिटल में वैश्य एकता दिवस के उपलक्ष्य में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

बरेली,टेलीग्रामसंवाद।स्टेडियम रोड स्थित संत हॉस्पिटल में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बरेली द्वारा वैश्य एकता दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार जी ने करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना संगठन का सराहनीय कार्य है। शिविर में उपस्थित प्रदेश के वन व पर्यावरण डा० अरूण कुमार जी ने संगठन के द्वारा निस्वार्थ भाव से जनहित में किये गये इस कार्य की प्रशंसा की। शिविर में महानगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल, महामंत्री नीरज अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र रस्तोगी, मीडिया प्रभारी पंकज रोहतगी, सचिन गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दिनेश वर्मा, अनूप अग्रवाल, मयूरेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल रोहित राकेश, प्रांजल गर्ग, शिविर संयोजक

मुकुन्दं वास, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हेमा अग्रवाल व श्रीमती मोना अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने शिविर में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डागसौरभ गोयल डा० मनोज हिरानी, डा० वैभव अग्रवाल, डा० सौरभ चौवे, डा० रजत अग्रवाल, डा० नीतू गोयल, डा० शिराज एम खान, डा० पिंकी निशा आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिविर के अन्त में कार्य कारी अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल व महामंत्री नीरज अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया और बताया कि जिन लोगों की जांच टेस्टिंग के लिए लैब में गयी है वह दो दिन के अन्दर अपनी रिपोर्ट हास्पटिल से लेकर दुवारा परामर्श कर सकते हैं शिविर में वना पर्चा सात दिन तक मान्य है। मीडिया प्रभारी पंकज रोहतगी के अनुसार शिविर में काफी संख्या में लोगों ने दिखाया जिनमें से 195 लोगों की रेटोनों पेथी, न्योरो पेरी, ई सी जी, लिपिट प्रोफाइल आदि की जांचें निशुल्क की गई।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad