आदिनाथ चौक पर बैनर उतारने पहुंची नगर निगम टीम सूचना मिलने पर पहुंचे मेयर ने हड़काया

मंगलवार शाम हुआ हंगामा, डीएम, कमिश्नर तक पहुंचा मामला

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। मुख्यमंत्री आगमन से पूर्व संध्या पर नगर निगम टीम ने आदिनाथ चौराहा पर पहुंचकर व्यापार द्वारा लगाए गए बैनर उतारने पहुंच गई जानकारी मिलने पर महापौर डॉक्टर उमेश गौतम पहुंचाएं पहुंचे और टीम प्रभारी पर ही नाराजगी जताई। टीम द्वारा हुई मनमानी पर भाजपा नगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने अफ़सरों से बात कर गैर जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री डर से पहले शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गए प्रचार संबंधी पोस्टर मंगलवार शाम अचानक उतारे जाने लगे। श्यामगंज पुल पर भी लगा बोर्ड ढाक दिया गया। नगर निगम टीम ने मंगलवार शाम आदिनाथ चौराहा पर पहुंचकर बोर्ड और बैनर उतारना शुरू कर दिए। जानकारी मिलते ही मेयर डॉक्टर उमेश गौतम पर पहुंच गए उन्होंने टीम पर ही नाराजगी जताई। बैनर उतार वाले पहुंचे नगर निगम अफसर होने का कि वे सफाई व्यवस्था देखने आए हैं जब उनसे पूछा क्या देश स्वास्थ विभाग से हैं तो अधिकारी इधर-उधर बगले झांकने लगे। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ललतेश सक्सेना और टीम पर तीखी नाराजगी जताई टीम बैकफुट पर आ गई। मेयर ने आदिनाथ चौक से ही कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स से बातकर मामला बताया और संबंधित गैर जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने पर जोर दिया।

के साथ आदिनाथ चौक पर पहुंचे। वह पोस्टर हटाने वाले ही थे कि मेयर उमेश गौतम वहां जा धमके। मेयर को देखते ही निगम टीम के पसीने छूट गए, उनके हाथ पैर फूलने लगे। क्योंकि वह जिस पोस्टर को फाड़ने गए थे। उसमें पीएम, सीएम, सांसद और मंत्रियों के साथ मेयर की भी तस्वीर थी। मेयर ने बताया कि उन्होंने निगम टीम से पूछा कि किसके आदेश से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर फाड़ने आये हैं। क्या अफसरों ने आचार संहिता से पहले ही पीएम और सीएम के पोस्टर हटाने शुरू कर दिए हैं। इसके बाद मेयर ने पूरे मामले की शिकायत कमिश्नर और नगर आयुक्त से की। आदिनाथ चौक पर दो लोगों की डयूटी लगाई गई है। किसी ने भी पोस्टर फाड़ा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस पूरे मामले की शिकायत बुधवार को मुख्यमंत्री से भी की जाएगी।

श्यामगंज पुल पर ढक दिया बोर्ड

श्यामगंज पुल पर लगे सेतु निगम बोर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टीम द्वारा ढक दिए गए। भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने मामले की शिकायत डीएम रविंद्र कुमार से की है।

मामला गरमाया तो सफाई कर्मचारी बन गए ललतेश

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad