



- समाज में फर्टिलिटी संबंधी भ्रांतियां दूर करना आवश्यक
- एसआरएमएस मेडिकल कालेज में ओंकोफर्टिलिटी सीएमई में विशेषत्रों ने साझा किए शोध
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। एसआरएमएस मेडिकल कालेज और फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन सोसाइटी ने ओंकोफर्टिलिटी पर सीएमई आयोजित किया। इसमें प्रिजर्विंग फर्टिलिटी, एवेयरनेस टू एक्शन विषय पर नामचीन विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। उद्घाटन सत्र में एसआरएमएस ट्रस्ट संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने कहा कि देर से विवाह से फर्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है।

उन्होंने इसके प्रति जागरुकता पर जोर देते हुए कहा कि इस विषय से संबंधित भ्रांतियों को समाज से दूर करना आवश्यक है। तमाम कारणों से आज स्पर्म और ओवम को सुरक्षित रखना ज्यादा आवश्यक हो गया है।
सरस्वती वंतना और संस्थान गीत बाद आरंभ हुए सीएमई उद्घाटन सत्र में देव मूर्ति ने कहा कि आज बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसलिए इससे जुड़ी हुई भ्रांतियां लोगों के मन से दूर करना आवश्यक है।

फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन सोसाइटी आफ इंडिया प्रेसिडेंट डा. माधुरी पाटिल ने फर्टिलिटी सोसायटी संबंधी जानकारी दी। फर्टिलिटी संबंधी दिक्कतों पर काम करने वाली संस्था के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सीएमई से इस विषय पर जानकारी साझा करना सभी के लिए लाभप्रद रहा है। इससे पहले आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन और गायनेकोलाजी विभागाध्यक्ष डा. शशि बाला आर्य ने स्वागत किया और कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी। आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. रुचिका गोयल ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
