वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने क्लासिक लॉ कॉलेज में वितरित किए 872 मोबाइल फोन

हाथों में आए जब स्मार्टफोन खिल उठे चेहरे

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार अपराहन एक बरेली पहुँचे। उन्होंने यहाँ क्लासिक लॉ कॉलेज में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 872 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। वित्तमंत्री ने कहा कहा कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में कहा था हम पाँच साल में 02 करोड़ स्मार्टफोन और मोबाइल टेबलेट वितरित करेंगे। इसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो टेक्नोलॉजी बढ़ा रहे उसे ही योगी सरकार आगे बढ़ा रही है।

पुष्प प्रदर्शनी में विजयी प्रतियोगियों को ट्रॉफी सौंपते शिरीष मेहरोत्रा और अतिथि

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव के हिटलर वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को मौका मिला था 05 साल तक जनता ने उनको नकार दिया। सपा को उनके पिता जी के नेतृत्व में 224 सीटे मिली थी, जब बो दोबारा चुनाव में आए तो 47 सीटे रह गई। हमारी परीक्षा तो जनता करती है और योगी जी को दोबारा मौका दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना परिवार देखे घर देखे और अपनी पार्टी देखे। अनुशासन बहुत जरूरी है, घर चलाने में अनुशासन चाहिए होता है, बिना अनुशासन घर नही चल सकता। अखिलेश दूसरों को ज्ञान देने के बजाय खुद अपनी पार्टी देखें। कार्यक्रम आयोजक व कॉलेज प्रमुख शिरीष मेहरोत्रा ने स्वागत कर आभार जताया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad