



आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। जिला विपणन अधिकारी कमलेश पांडे कहा है कि इस बार गेहूॅ खरीद एक मार्च से प्रारम्भ होगी। खरीद हेतु बरेली में 131, बदायूॅ में 136, पीलीभीत में 145, शाहजहॉपुर में 200 कुल 612 क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद होगी।

जिला विपणन अधिकारी कमलेश पांडे
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों के साथ-साथ बटाईदारों से भी गेहूं खरीदा जाएगा। बटाईदार खाद्य विभाग वेबासाइट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराकर सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं विक्रय कर सकते है।
किसानों को इस बार उतारई-छनाई मद में 20 रुपये प्रति कुंटल दर से अतिरिक्त भुगतान होगा।
किसान खाते में 2275 नहीं 2295 दर से पहुंचेंगे रुपए
श्री पांडे ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर गेहूं उतराई व साफ-सफाई हेतु दिए गए भुगतान की कोई कटौती नहीं होगी। गेहूं समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल है। इस बार किसानों के बैंक खातों में विक्रय किये गये गेहूं के सापेक्ष 2295 रूपये प्रति कुंतल प्राप्त होगा। यानी बीते वर्ष से इस बार 170 प्रति कुंतल अधिक किसान प्राप्त कर सकेंगे।

कृषक और बटाईदार करें पंजीकरण
जिला विपणन अधिकारी श्री पांडे ने कृषक और बटाईदारों से अनुरोध किया है कि गेहूं विक्रय हेतु खाद्य विभागीय वेबासाइट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराकर अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर ही विक्रय कर लाभकारी मूल्य प्राप्त करें।
