बीडीए बोर्ड में नाथधाम इन्टीग्रेटिड टाउनशिप योजना सैद्धान्तिक स्वीकृत

बीडीए ने लक्ष्य से अधिक अर्जित की आय, बैठक में रखा ब्योरा

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। बीडीए बोर्ड में प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नाथधाम इन्टीग्रेटिड टाउनशिप को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। प्राधिकरण बरेली-बदायूॅ मार्ग पर अखा मुस्तकिल, भगवानपुर, वाहनपुर व मजनूपुर में लगभग 600 एकड़ में इन्टीग्रेटिड टाउनशिप बसायेगा। प्राधिकरण ने डिमाण्ड सर्वे कराया गया जिसमें लगभग 4500 व्यक्तियों द्वारा भूखण्ड प्राप्ति हेतु आवेदन किया गया है। परियोजना से बदायॅू रोड पर समुचित व सुनियोजित विकास होगा और रोजगार सृजन होगा।

1- नाथधाम टाउनशिप में सेन्ट्रल पार्क, नेवरहुड पार्क, स्पोर्टस स्टेडियम, कन्वेंशन सेन्टर सभी मुख्य चौराहों पर सेक्टर शॉपिंग काम्लैक्स आदि भी प्रस्तावित है।

2- बरेली विकास प्राधिकरण की आवंटित सम्पत्तियों के बैनामें पर भूतपूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजन को स्टाम्प पर मिलने वाली छूट का प्राधिकरण बोर्ड द्वारा किया अनुमोदन।

भूतपूर्व सैनिकों व दिव्यांगजन को प्राधिकरण की आवंटित आवासीय भूखण्ड के बैनामा कराये जाने पर 20.00 लाख रुपये तक की सम्पत्ति पर स्टाम्प शुल्क छूट शासन द्वारा प्रदत्त की गयी है। अभी तक इस शासनादेश का लाभ भूतपूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजन को प्राप्त नहीं हो रहा था। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों व दिव्यांगजन को इस शासनादेश का लाभ दिये जाने हेतु उक्त शासनादेश को बोर्ड द्वारा अंगीकृत कर लिया गया है।

3- बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट बोर्ड मैं स्वीकृत किया है।

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी योजनाएं धरातल पर उतारने हेतु व शहर में चौहमुखी विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1435 रुपये करोड़ बजट प्राविधान रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राधिकरण द्वारा1213 करोड़ रुपये बजट प्राविधानित किया गया था, जिसमें कुल आय 856 करोड़ रुपये लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष प्राधिकरण द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक 1000 करोड़ रुपये आय माह जनवरी तक प्राप्त हो चुकी है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad