मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर शाम बरेली पहुंचे, सुबह हेलीकॉप्टर से जाएंगे संभल

सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और अफसरों ने स्वागत

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार देर शाम सर्किट हाउस बरेली पहुंचे। वे लखनऊ से त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन आए और वहां से सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अफसर में स्वागत किया।

सर्किट हाउस पहुंचने पर मेयर डॉ. उमेश गौतम, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी महाराज सिंह, विधायक डा. डीसी वर्मा, राघवेंद्र शर्मा, डा. श्याम बिहारी लाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बरेली में निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्य, स्मार्ट सिटी संबंधी आदि जानकारी अफसरों और जनप्रतिनिधियों से ली।

सुबह संभल करेंगे प्रस्थान

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा संभल प्रस्थान करेंगे। वहां पर श्री कल्कि धाम कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ संभल से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली त्रिशूल हवाई अड्डा पहुंचेंगे और यहां से वायुयान द्वारा करीब 12:30 बजे लखनऊ प्रस्थान करेंगे। लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम है। जहां दोनों बड़े नेता भाग लेंगे और वहां से सीधा प्रसारण सभी जिलों में ब्लॉक स्तर तक प्रसारित होगा।

कुतुब खाना फ्लाईओवर उद्घाटन हेतु मांगा समय

मेयर डा. उमेश गौतम ने मुख्यमंत्री से कुतुबखाना फ्लाईओवर उद्घाटन हेतु समय मांगा। उन्होंने बताया इसका नामकरण महादेव फ्लाईओवर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम निर्धारण हेतु आश्वासन दिया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद पागरानी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। उनके साथ वन मंत्री डॉ. अरुण भी साथ रहे।

शहर में जगह-जगह जाम

अचानक मुख्यमंत्री बरेली पहुंचने और रात्रि विश्राम संबंधी जानकारी मिली। प्रशासन ने आनन-फानन में सभी तैयारी पूरी कर ली। शहर में विभिन्न स्थानों पर काफी देर तक आवागमन अवरुद्ध रहने से जगह-जगह जाम लग गया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad