



आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में हो रहे निवेश संबंधी जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में 10 करोड रुपए से अधिक निवेश करने वाले उधमी आमंत्रित किए गए हैं। देश-विदेश से तमाम कारोबारी भी पहुंचेंगे। वहां से सीधा कार्यक्रम प्रसारण होगा जो बरेली समेत सभी जिलों में ब्लाक स्तर तक देखा जा सकेगा

उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अनुराग यादव ने बताया कि 19 फरवरी सोमवार सुबह ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) @ 4.0 कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज स्थित स्मार्ट सिटी सभागार बरेली में भी होगा। उन्होंने बताया कि बरेली में प्रत्येक सेक्टर में हजारों करोड़ के निवेश की योजनाएं ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। बरेली में कई नये प्रोजेक्ट आ रहें है जैसे सीबीजी प्लांट, एथोनॉल प्लांट, नैनो यूरिया फर्टीलाइजर प्लांट, साथ ही कौशल विकास क्षेत्र में निवेशक तैयार है। ऐसे ही चिकित्सा क्षेत्र में हास्पिटल निर्माण व एमएसएमई सेक्टर में भी उत्साह है। जिससे हजारों रोजगार अवसर पैदा होगें। बरेली में 274 परियोजनाओं पर करीब 31 हजार करोड़ रुपये निवेश होंगे। कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। इनमें हाउसिंग सेक्टर, एमएसएमई, कौशल विकास, एनर्जी सेक्टर, पर्यटन, लाजिस्टिक, फार्मास्युटिकल, शिक्षा व कई अन्य सेक्टर में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है। बरेली कार्यक्रम में 10 करोड रुपए से नीचे निवेश करने वाले कारोबारी आमंत्रित किए गए हैं।
