रोटरी फाउंडेशन और मेंबरशिप डेवलपमेंट सेमिनार में महिला सदस्य बनाने पर जोर

रोटरी क्लब बरेली साउथ ने किया व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल वितरण

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा आयोजित जिला रोटरी फाउंडेशन एंड मेंबर्स डेवलपमेंट सेमिनार का आयोजन स्टेशन रोड स्थित होटल में किया गया। कार्यक्रम शुरुआत पॉल हैरिस फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश जी पूजा हुई।

बरेली जंक्शन मार्ग स्थित बरेली पैलेस होटल में आयोजित कार्यक्रम में कानपुर, काशीपुर ,रामनगर, नैनीताल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़ ,आगरा ,पूरनपुर, बिसौली और बरेली बहुत सारे क्लबों ने भाग लिया।

सेमिनार में मुख्य वक्ताओं में पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल , नीरव निमेष, शरद चंद्र, डॉ. रवि मेहरा ,किशोर कटरू, दिनेश चंद शुक्ला, पवन अग्रवाल, राजें विद्यार्थी, ओपी अग्रवाल, पीपी सिंह और टीपीएस सेठी ने कहा कि रोटरी में नए सदस्य बढ़ाए जाएं। महिला सदस्यों की सहभागिता पर विशेष ध्यान देकर उसे बढ़ाया जाए नए मेंबरों को समाज सेवा के लिए प्रेरित कर उन्हें आगे बढ़ाकर सेवा सद्भावना की भावना पैदा की जाए।
पवन अग्रवाल ने बताया कि जो पैसा हम रोटरी इंटरनेशनल को रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से भेजते हैं उससे दुगना पैसा हम मैचिंग ग्राउंड के माध्यम से वापस अपने क्षेत्र में समाज सेवा में लगा सकते हैं । आज जिन सदस्यों ने $1000 रोटरी फाउंडेशन में दिए हैं उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम दौरान रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया। रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा गिफ्ट ऑफ लाइफ माध्यम से दिल में छेद वाले बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन कराए गए थे। उन्हें सम्मानित किया गया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad