- अव्यवस्था के बीच जिला स्तरीय खेलकूद बाल क्रीड़ा समारोह शुरू
- जिलास्तरीय कार्यक्रम में मानकों का पालन नहीं
- प्रतियोगिता में दो खिलाड़ी चोटिल
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार सुबह 38वीं जनपदीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व बाल समारोह कार्यक्रम शुरू किया। शुभारंभ माँ शारदे समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। खेल क्षेत्र भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए आयाम के रूप में सिद्ध हो रहा है।
कार्यक्रम में नंगे पांव दौड़े बच्चे, दो खिलाड़ी घायल
स्पोर्ट्स स्टेडियम में अव्यवस्थाओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई। अचानक किसी खिलाड़ी के घायल होने की अवस्था में एबुलेंस रखने की अनिवार्यता भी दरकिनार कर दिया गया। दोपहर दो खिलाड़ी चोटिल हो गये थे उन्हें ले जाने के लिए शिक्षकों की कार का प्रयोग किया गया क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग ने एंबुलेंस की व्यवस्था ही नहीं की थी। स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गांव से आये बच्चे ट्रैक पर नंगे पांव दौड़े। स्टेडियम में शनिवार सुबह खो-खो, और लंबी रेस प्रतियोगिता हुई। दोपहर में सब कुछ ठीक चल रहा था तभी दौड़ में भाग लेने आई भदपुरा स्कूल की कल्पना के कंधे पर गहरी चोट आई है। ट्रैक पर गिरने से चोटिल हुई कल्पना और एक अन्य बालिका को शिक्षक गोद में उठाकर लाए। वह लोग घायल बच्चियों को गोद में उठाकर मंचासीन अफसरों की तरफ ले जा रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि अफसरों के कहने पर एंबुलेंस की व्यवस्था हो जाएगी लेकिन शिक्षक घायल खिलाड़ियों को उनके पास लेकर पहुंचते इससे पहले ही उन्हें इशारा कर दिया गया कि घायलों को अफसरों के सामने नहीं लाया जाये।
स्ट्रेचर नहीं मिला
स्ट्रेचर नहीं होने से मेज पर घायल खिलाड़ी को लेटाया गया। एंबुलेंस बगैर ही किसी तरह कर्मचारी नगर स्थित एक निजी अस्पताल घायल बच्चे पहुंचाये गए। घायलों का इलाज भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नहीं कराया।
मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव, कार्यक्रम संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भानु शंकर गंगवार, सह संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र तौसीफ अहमद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।