बिना अप्वाइंटमेंट सप्ताह में तीन दिन होगी सुनवाई
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद।पासपोर्ट कार्यालय बरेली ने आवेदकों को बड़ी राहत दी है। लंबित आवेदन निस्तारण कराने हेतु अब आवेदक को अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह
अब नहीं लगाना होंगे चक्कर
तमाम पासपोर्ट आवेदक कुछ खामियों के चलते अपने पासपोर्ट प्राप्त नहीं कर पाते हैं। अपनी समस्याएं हल करने के लिए कार्यालय में चक्कर लगाते रहते हैं, इसके बावजूद उनकी समस्या हल नहीं हो पाती है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने अब नई व्यवस्था लागू कराई है। जिसके तहत लंबित आवेदनों का निस्तारण तुरंत हो सकेगा।
सप्ताह में तीन दिन होगी सुनवाई
ऐसे पासपोर्ट आवेदक जिनकी फाइल किसी वजह से पासपोर्ट कार्यालय, बरेली में लंबित है और Enquiry Appointments नहीं ले पा रहे हैं, वह सोमवार, बुधवार या शुक्रवार प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक बिना अप्वाइंटमेंट (walk in) पासपोर्ट कार्यालय, बरेली आ सकते है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) शैलेंद्र सिंह ने बताया कोशिश है कि उसी दिन उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जिससे लोगों के बार-बार पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। बता दें, बरेली पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिले जुड़े हुए हैं। इन सभी के आवेदक बरेली पासपोर्ट कार्यालय से ही अपना पासपोर्ट बनते हैं।