सुभाषनगर बिजली एसडीओ वर्मा सस्पेंड, देवीपाटन जोन से संबद्ध

रिश्वतखोरी में आया था नाम, जेई व एक संविदा कर्मी हो चुका है गिरफ्तार

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। सुभाष नगर क्षेत्र में पड़ोसी से लेकर इस्तेमाल हो रही बिजली मामले में रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत होने पर एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता और संविदा कर्मी को रंगे हाथों पकड़ा था। मामले में एंटी करप्शन टीम ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें संबंधित एसडीओ आरजे वर्मा का भी नाम शामिल था। बिजली विभाग ने अवर अभियंता सूरज गुप्ता को सस्पेंड कर संविदा कर्मी को विभाग से बाहर कर दिया था। विभाग ने अब एसडीओ को भी निलंबित कर देवीपाटन जोन से संबद्ध कर दिया है।

थाना सुभाष नगर क्षेत्र में नवजीवन एक अपार्टमेंट में परमीत सिंह पुत्र रविंद्र सिंह के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। परमीत सिंह अपने पड़ोसी से बिजली लेकर घर का काम कर रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर अवर अभियंता सूरज गुप्ता और उनके कारिन्दे वहां जा धमके। बताया जाता है कि जेई ने बिना कनेक्शन चल रहे बिजली सप्लाई पर आपत्ति जताई और एफआईआर की धमकी दी। मामला किसी तरह रफा दफा करने के लिए 20 हजार रूपये तय हुए।जेई सूरज गुप्ता ने कनेक्शन चेकिंग संबंधी जानकारी किसी उच्च अधिकारी को नहीं दी। इसके अलावा जेई द्वारा पोर्टल पर इसे नहीं डाला गया।

रिश्वतखोरी संबंधी शिकायत एंटी करप्शन विभाग तक पहुंची। तब नियोजित तरीके से एंटी करप्शन टीम 26 जनवरी दोपहर सुभाषनगर उपकेंद्र पहुंच गई। वहां पर रिश्वत की रकम बरामद कर गिरफ्तार कर लिया था। एंटी करप्शन टीम ने जब अवर अभियंता सूरज गुप्ता से गहनता से जानकारी ली और फोन में कॉल डिटेल देखी तब पता चला कि एसडीओ से भी लेनदेन संबंधी बातचीत हुई है। फोन पर कहा जा रहा है कि मामला 25,000 रुपए में निपटा दें। जिस पर एसडीओ ने कहा था कि अपने स्तर से देख लो।
टीम ने थाना सुभाष नगर में एसडीओ, अवर अभियंता और संविदा कर्मी पर मामला दर्ज कराया था। विभाग ने अवर अभियंता सूरजपाल गुप्ता को सस्पेंड कर संबंधित संविदा कर्मी रावत को बाहर कर दिया था। विभाग ने अब एसडीओ आरजे वर्मा निलंबित कर दिए गए हैं।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad